BREAKING NEWSभारत
बुटाटी धाम में संत चतुरदास महाराज का वार्षिक मेला पहली बार स्थगित जाने क्या है कारण?
What is the reason why the annual fair of Sant Chaturdas Maharaj was postponed in Butati Dham?

बुटाटी धाम में संत चतुरदास महाराज का वार्षिक मेला पहली बार स्थगित जाने क्या है कारण
क्षेत्र के बुटाटी धाम स्टेशन चतुरदास महाराज मंदिर के वार्षिकोत्सव पर आयोजित होने वाले तीन दिवसीय कार्तिक महिला इस बार स्थगित कर दिया गया है.
हर वर्ष कार्तिक शुक्ल दशमी, एकादशी द्वादशी को भरने वाला तीन दिवसीय मेला 24 और 25 व 26 नवंबर को भरना था।
लेकिन कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे हुए कोविड-19 दिशा निर्देशों की पालना में जिला प्रशासन ने निर्देश पर संत चतुरदास महाराज मंदिर विकास समिति बुटाटी धाम में मेला स्थगित करने का निर्णय लिया है।
ज्ञातव्य है कि लकवा रोगी के 7 परिक्रमा लगाने पर ठीक होने के लिए प्रसिद्ध संत चतुरदास महाराज मंदिर बुटाटी धाम में बनने वाले इस वार्षिक मेले में देशभर से श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं ।
कार्तिक शुक्ला दशमी से ही धाम पर भारी भीड़ लग जाती है ।