अनतर्राष्ट्र्य खबरें
आज जारी होगी राजस्थान यूनिवर्सिटी की दूसरी कट ऑफ लिस्ट
राजस्थान विश्वविद्यालय दूसरी कट ऑफ लिस्ट 9 सितंबर – होगी जारी

राजस्थान विश्वविद्यालय दूसरी कट ऑफ लिस्ट 9 सितंबर –
होगी जारी
Rajasthan University’s second cut off list will be released on 9 September
विश्वविद्यालय ने स्पष्ट किया है कि संघटक कॉलेजों महाराजा ,महारानी
राजस्थान और कॉमर्स कॉलेज केसाथ ही पीजी विभाग में एडमिशन लेने वाले वह
विद्यार्थी जिनके नाम पहली कट ऑफ लिस्ट में आए हैं वह अपनी फीस 7 सितंबर
तक ऑनलाइन जमा करवा सकेंगे पहले यह तिथि 5 सितंबर थी विश्वविद्यालयने
यह भी स्पष्ट किया है |कि ऐसे छात्र जिन से कुछ दस्तावेज वि.वि ने ऑनलाइन
मांगे थे वह भी अपने दस्तावेज 7 सितंबर तक जमा करवा सकते हैं |इसके साथ ही
प्रवेश के लिए दूसरी सूची जो 7 सितंबर को जारी होनी थी अब 9 सितंबर को जारी की
जाएगी | राजस्थान विवि की ओर से पहली कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी गई है
जिसमें राजस्थान बोर्ड के विद्यार्थियोंको वरीयता दी गई है।
UG-Admission 2020-21
University of Rajasthan,Jaipur