Motorola का नया बजट फोन होगा आज लॉंच
Tri Motorola's new budget phone will be launched today

टीज़र से कंफर्म हो गया है कि फोन बड़ी बैटरी और अच्छे कैमरे क्वालिटी के साथ आएगा.
मोटोरोला आज (24 अगस्त) भारत में अपना नया स्मार्टफोन लाने के लिए तैयार है. लॉन्च से पहले कंपनी ने इसका टीज़र फ्लिपकार्ट पर लाइव कर दिया है, जिससे ये साफ हो जाता है कि फोन फ्लिपकार्ट एक्सक्लूसिव होगा.
मोटोरोला इंडिया ने फोन के नाम को लेकर तो कोई खुलासा नहीं किया है, लेकिन हाल ही में फ्लिपकार्ट टीज़र के URL से फोन का नाम देखा गया है. इससे उम्मीद की जा रही है कि आज आने वाले फोन का नाम Moto G9 हो सकता है.
कंपनी ने फोन को लेकर बहुत ज़्यादा जानकारियां नहीं दी हैं, लेकिन ट्विटर के कुछ पोस्ट और टीज़र के ज़रिए इसके कुछ फीचर्स का अंदाज़ा लगाया जा सकता है. टीज़र में लिखा है, ‘Spectacular Performance, Stunning Camera, Massive Battery’, जिससे ये तो कंफर्म है कि फोन बड़ी बैटरी और अच्छे कैमरे क्वालिटी के साथ आएगा. टीज़र में कैमरे के फोटो के कुछ सैंपल भी जारी किए गए है.
अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि आज कंपनी फोन की सीरीज़ भी लॉन्च कर सकती है. इस सीरीज़ में जो फोन होंगे वो Moto G9 Plus और Moto G9 Play हो सकते हैं. इन दोनों फोन के फीचर्स पिछले महीने लीक हो चुके हैं.लीक हो चुके हैं ये फीचर्स गीकबेंच पर स्पॉट किए गए मोटोरोला G9 Play में 6.2 इंच का डिस्प्ले दिया जाएगा.
ये फोन क्वालकॉम प्रोसेसर 1.8Hz पर काम करेगा. माना जा रहा है कि इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 600 सीरीज़ का होगा. फोन में 4GB RAM हो सकती है, और लिस्टिंग के मुताबिक फोन एंड्रॉयड 10 पर काम करेगा. दूसरी तरफ मोटोरोला G9 Plus की बात करें तो इसमें 4,700mAh की बैटरी दी जा सकती है,
जो कि 30W के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. फोन XT2087-1 और XT2087-2 मॉडल नंबर के साथ देखा गया है, इसलिए माना जा रहा है कि ये मल्टिपल ऑप्शन के साथ आएगा.