अनतर्राष्ट्र्य खबरें
आरयू इस बार सिर्फ 25% प्रश्न पत्रों में ही छात्र करा सकेंगे रिवैल्युएशन-देखे पूरी खबर
आरयू इस बार सिर्फ 25% प्रश्न पत्रों में ही छात्र करा सकेंगे रिवैल्युएशन
बी.कॉम, बीएससी के रिजल्ट जारी होने के बाद अब राजस्थान यूनिवर्सिटी पुनर्मूल्यांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी है पिछले
साल राजस्थान यूनिवर्सिटी ने छात्रों को 50% प्रश्न पत्रों में पूर्ण मूल्यांकन कराने का मौका दिया था लेकिन इस बार कॉपियों
की जांच में कम नंबरों से असंतुष्ट छात्र सिर्फ 25% प्रश्न पत्रों में पुनर्मूल्यांकन करा सकेंगे परीक्षा विभाग ने मनमर्जी से ही
छात्रों के लिए मुख्य परीक्षा के 25% प्रश्न पत्रों का पूर्ण मूल्यांकन कराने की सुविधा घटा दिए जबकि पिछले साल 160000
छात्रों ने पुन:मूल्यांकन कराया था |
इस बार ज्यादा हो सकते हैं पुनर्मूल्यांकन
इस बार कोरोना की वजह से यूं ही फाइनल ईयर की परीक्षाओं के बीच गैप रहा है पिछले साल भी कॉपियों की जांच पर सवाल
उठे थे इस बार पुनर्मूल्यांकन के लिए ज्यादा आवेदन आ सकते हैं लेकिन यूनिवर्सिटी ने पुनर्मूल्यांकन घटा दिया हैपुनः
मूल्यांकन की फीस ₹350 प्रति पेपर रखी गई है छात्र रिजल्ट के 15 दिन में मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं
अन्य रिजल्ट भी इसी महीने आएंगे |
यूनिवर्सिटी बी.कॉम बी.एससी फाइनल के रिजल्ट के बाद अब इसी माह b.a. फाइनल और पीजी फाइनल के रिजल्ट निकाल
सकती है क्योंकि फाइनल के सभी रिजल्ट चार्ट जारी होने के बाद दिसंबर में पीजी कोर्सेज में एडमिशन होंगे यूनिवर्सिटी में
पीजी कोर्सेज में एडमिशन के लिए तैयारियां शुरू कर दी है यूनिवर्सिटी में पीजी कोर्सेज में 2700 से ज्यादा सीटें हैं |