फिर थमेंगे रेल के पहिए ,12 अगस्त तक सभी सामान्य रेल सेवाएं बंद, सिर्फ स्पेशल ट्रेनें चलेंगी
देश में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों के चलते यह निर्णय लिया गया है.

- 12 अगस्त तक सभी सामान्य रेल सेवाओं को बंद कर दिया गया है
- 30 जून 2020 तक बुक किये गए सभी टिकट्स के रीफंड किए जाएंगे
- रेलवे ने पहले 30 जून तक रेगुलर ट्रेन सेवा बंद करने का फैसला लिया था
- अभी करीब 230 स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं, ये चलती रहेंगी
नई दिल्ली. देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच भारतीय रेलवे ने गुरुवार को बड़ा फैसला लिया। अब 12 अगस्त तक कोई भी रेगुलर ट्रेन नहीं चलाई जाएंगी। अगर किसी ने इस तारीख तक टिकट बुक करवाया है तो उसे 100% रिफंड किया जाएगा। रेलवे ने सर्कुलर जारी कर इस बात की जानकारी दी है।
जारी किया गया आदेश
जानकारी के मुताबिक 12 अगस्त तक सभी सामान्य रेल सेवाओं को बंद कर दिया गया है. देश में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों के चलते यह निर्णय लिया गया है. भारतीय रेलवे की ओर से इस बाबत गुरुवार को जानकारी दी गई है. एक आदेश जारी कर कहा गया कि सभी सामान्य पैसेंजर सर्विस ट्रेनें जिसमें मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं वह 12 अगस्त तक बंद की जा रही हैं.
किया जाएगा फुल रिफंड
टिकट की कैंसिलेशन से जुड़े आदेश पहले जारी किए गए हैं उसी के अनुसार सामान्य समय सारणी के हिसाब से 30 जून 2020 तक बुक किये गए सभी टिकट्स के रीफंड किए जाएंगे.
1 जुलाई से 12 अगस्त तक के लिए बुक टिकटें भी होंगी रद्द
वहीं 01-07-2020 से 12-08-2020 तक के सभी टिकट कैंसिल किए जाएंगे और इन सभी का फुल रीफंड किया जाएगा.