BREAKING NEWSशिक्षा
परीक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दिया अंतिम फैसला जाने कॉलेज परीक्षा होगी या नहीं
The Supreme Court has given the final decision on the examination whether the college examination will be held or not

The Supreme Court has given the final decision on the examination whether the college examination will be held or not
बिना परीक्षा पास नहीं किया जा सकता 30 सितंबर से लेने होंगे सभी विश्वविद्यालयों को कॉलेज
परीक्षाएं जाने किस किस वर्ष के विद्यार्थियों को देनी होगी कॉलेज परीक्षा|
बिना परीक्षा प्रमोट करने की प्रवृत्ति को बढ़ावा नहीं दिया जा सकता पास होने के लिए छात्रों को परीक्षा
देनी ही होगी सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को विश्वविद्यालय और कॉलेजों को अंतिम वर्ष की परीक्षा कराने का आदेश देते हुए फैसला दिया है |
कोर्ट ने निम्न बातें कहीं –
यदि किसी राज्य या केंद्र शासित प्रदेश को लगता है कि उनके लिए परीक्षा आयोजित कराना संभव नहीं है तो वह
यूजीसी से संपर्क कर सकते है l
पिछले प्रदर्शन के आधार पर छात्रों को पास करने के लिए राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का निर्देश आपदा प्रबंधन
अधिनियम के दायरे से बाहर है l
विशेष राज्यों में परीक्षा रद्द करने के लिए राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के निर्देश यूजीसी के निर्देशों पर लागू होंगे l
प्रदेश में 6 लाख परीक्षार्थियों को देनी होगी परीक्षा सुप्रीम कोर्ट ने फैसले के बाद अब प्रदेश में भी यूजी और पीजी
के अंतिम वर्ष के 6 लाख से अधिक विद्यार्थियों को परीक्षा देनी होगी इस फैसले के बाद सामान्य
शिक्षा तकनीकी शिक्षा लोग मेडिकल पॉलिटेक्निक सभी पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं होगी अकेले राजस्थान विश्वविद्यालय
में यूजीपीजी के अंतिम वर्ष में 2.10 लाख विद्यार्थी है यूजी पाठ्यक्रमों में 1.60 लाख और पीजी 50 हजार विद्यार्थी पंजीकृत है |