राज्य सरकार ने की बोनस की घोषणा,जाने किन राज्य कर्मचारियों को कितना मिलेगा नकद और कितना जाएगा खाते मे बोनस?
The state government announced the bonus, knowing which state employees will get how much cash and how much will be the bonus in the account?

राज्य सरकार ने की बोनस की घोषणा
राज्य सरकार ने राज्य कर्मचारियों को दी राहत
बोनस की घोषणा राज्य कर्मचारियों को 1693 रुपए मिलेंगे नगद 5080 जाएंगे खाते में राज्य सरकार ने मंगलवार को कर्मचारियों को बोनस देने के लिए आदेश जारी कर दिया।
इसके तहत कर्मचारियों को 30 दिन के वेतन के समान अधिकतम 6774 बोनस मिलेगा।
इसमें 1693 रुपए नकद मिल जाएंगे और बाकी 5080 जी.पी.एफ. में जमा कराए जाएंगे।
लाभ वर्क चार्ज सहित सभी कर्मचारियों को मिलेगा लेकिन इसके लिए आवश्यक होगा कि कर्मचारी 31 मार्च 2020 को सेवारत हो और 1 अप्रैल को एल-12 उसे कम पे मैट्रिक्स में हो।
इन कर्मचारियों के लिए यह भी आवश्यक होगा कि 1 अप्रैल 19 से 31 मार्च 2020 के बीच कम से कम छह माह की नौकरी हो गई हो।
जिन की सेवा 12 माह से कम और 6 माह से अधिक होगी उन्हें महीने के हिसाब से गणना कर बोनस का लाभ दिया जाएगा
वित्त विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार 1 जनवरी 2004 से पहले सेवा में आए कर्मचारियों को 25% राशि अभी और 75% राशि जीपीएफ खाते में जमा की जाएगी।
जबकि इसके बाद आए कर्मचारियों को 25% राशि तो अभी दे दी जाएगी और शेष 75% राशि जमा कराने के लिए जीपीएस जैसी नई योजना लाई जाएगी।
दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों तथा 31 मार्च 20 को निलंबित चल रहे कर्मचारियों को बोनस नहीं दिया जाएगा इसी तरह 31 मार्च 20 से पहले सेवानिवृत्त कर्मचारियों को बोनस नहीं मिलेगा।