BREAKING NEWS
शिक्षक भर्ती 2018 चयनित 3489 शिक्षकों को फ़रवरी में मिलेगी पोस्टिंग जाने पूरी खबर
Teacher recruitment 2018, 3489 selected teachers will get full news in February

शिक्षक भर्ती 2018 चयनित 3489 शिक्षकों को फ़रवरी में मिलेगी पोस्टिंग जाने पूरी खबर
- ग्रेड 3 शिक्षक भर्ती 2018 के खाली पदों पर चयनित 3489 शिक्षकों को फरवरी में पोस्टिंग मिलेगी।
- तलवार को प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय की ओर से चयनित को जिले आवंटित कर दिए गए हैं
- इनके पदस्थापन के लिए काउंसलिंग कैलेंडर भी जारी किया गया है।
- एचडी 2018 के लेवल 1 में 924 और लेवल 2 में 2565 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है।
- कैसे 31 जनवरी तक संबंधित जिला परिषद की ओर से डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का अंतिम सूची तैयार की जाएगी।
- जिला परिषद की ओर से 2 फरवरी तक अभ्यर्थियों की अंतिम सूची संबंधित प्रारंभिक शिक्षा को देनी होगी।
- 3 फरवरी तक काउंसलिंग के लिए रिक्त पद शाला दर्पण पर अपलोड किए जाएंगे ।
- 4 फरवरी तक रिक्त पद व अभ्यर्थियों की वरीयता सूची जारी होगी 5 से 6 फरवरी तक काउंसलिंग कैंप होगा 7 से 9 फरवरी तक जिला स्थापना समिति से अनुमोदन करवा कर इन के पदस्थापन आदेश जारी किए जाएंगे।