BREAKING NEWS
राजस्थान की समस्त कृषि उपज मंडियों में आज रहेगी हड़ताल – मंडी में काम करने वालो के लिए बुरी खबर
Strike will be held in all agricultural produce mandis of Rajasthan

राजस्थान की समस्त कृषि उपज मंडियों में आज रहेगी हड़ताल
केंद्र सरकार के कृषि उत्पादन व्यापार और वाणिज्य संवर्धन एवं सुविधा अध्यादेश 2020 के विरोध में शुक्रवार को राजस्थान की सभी 247 कृषि उपज मंडी और समेत हरियाणा पंजाब और चंडीगढ़ की मंडियों में 1 दिन की हड़ताल रहेगी |
इसलिए किया जा रहा है विरोध ?
कृषि उत्पादन व्यापार और वाणिज्य संवर्धन एवं सुविधा अध्यादेश 2020 के अनुसार देश में किसान से
मंडियों के बाहर किसी भी स्थान पर व्यापारी वेयरहाउस बिना टैक्स के फसल खरीद सकते हैं अब
मंडियों के बाद एग्री कमोडिटी खरीदने बेचने के लिए मंडी लाइसेंस की जरूरत नहीं है लेकिन मंडी में फसल
बेचने पर राज्य सरकार की ओर से तय की गई मंडी शुल्क पर टैक्स देने के साथ लाइसेंस जरूरी है इसके
चलते सभी राज्यों में कृषि उपज मंडियों में कारोबार लगातार कम हो रहा है जिससे लाखों की तादाद में
व्यापारी आए थे और मंडियों में काम करने वाले कर्मचारियों के सामने बेरोजगार होने का संकट खड़ा हो
गया है वहीं मंदिरों के बाहर एग्री कमोडिटी की खरीद फरोख्त तेजी से बढ़ रही है |