
चांदी होगी 60000 पार जानिए पूरी खबर
-
चांदी होगी 60000 पार
-
एक्सपर्ट्स का दावा
-
दिवाली तक बाजार में महंगी होगी चांदी
बीते दिनों 10 ग्राम सोने की तुलना में चांदी सस्ती होने के बाद अब चांदी ने भी रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है गुरुवार को वायदा बाजार में चांदी की कीमतें ₹53000 प्रति किलो के पार चली गई जो कि 2013 के बाद का उच्चतम स्तर है विशेषज्ञों का मानना है कि चांदी की तेजी अभी कुछ महीनों तक जारी रहेगी और दिवाली तक यह ₹60000 प्रति किलो के पार जा सकती है
बुलियन विशेषज्ञों के मुताबिक वैश्विक स्तर पर औद्योगिक मांग के साथ-साथ देश में आभूषण में भी चांदी की मांग इस बार तेज रह सकती है केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया ने भास्कर से बातचीत में कहा कि 2013 में जब चांदी का भाव ₹17000 से ऊपर चला था तब सोना और चांदी के भाव का अनुपात घटकर आ गया था इस साल मार्च में अनुपात ऐतिहासिक 127 चला गया लेकिन फिर अनुपात गया है
इस बात का संकेत है कि सोने चांदी में उसको कांस्टीट्यूट के अनुसार 2020 की पहली छमाही मे चांदी के निवेश मांग में 10 फ़ीसदी इजाफा हुआ है चांदी की औद्योगिक मांग जरूर कम चल रही थी लेकिन मई से इसकी औद्योगिक मांग भी बढ़ गई है केडिया ने कहा कि दिवाली तक चांदी का भाव ₹62000 प्रति किलोग्राम तक पहुंच सकता है वही एंजल ब्रोकिंग के डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता ने कहा कि चांद के आभूषणों की मांग सबसे अधिक गांवों से आती है
मानसून अच्छा रहने से इसकी मांग में इजाफा होगा इसके अलावा सोने की ऊंची कीमतों की वजह से कई लोग इस बारे में सोना नहीं खरीद सकेंगे उनके लिए सोने के बाद दूसरा विकल्प चांदी का होता है इस वजह से भी चांद की मांग बढ़ेगी गुप्ता ने कहा कि इस दिवाली तक चांदी प्रति किलो तक आ सकती है उन्होंने कहा कि हमारा अनुमान है कि दिवाली के समय आएगी