सुरक्षाबलों ने रणवीरगढ़ इलाके में मार गिराए दो आतंकी, सर्च ऑपरेशन जारी
सुरक्षाबल लगातार ऑपरेशन चला रहे हैं. श्रीनगर पास रणवीरगढ़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया है.

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में भारतीय जवानों और पुलिस के पराक्रमी योद्धाओं के आगे आतंकवाद की सांसे फूल रही हैं. आये दिन सेना और पुलिस खूंखार आतंकवादियों का खात्मा कर रही है. श्रीनगर के बाहरी इलाके में रणवीरगढ़ में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए हैं. इस एनकाउंटर में सेना का एक जवान घायल हो गया है.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि श्रीनगर शहर के बाहरी क्षेत्र में स्थित रनवीरगढ़ इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने आज सुबह घेराबंदी एवं तलाशी अभियान चलाया. उन्होंने बताया कि तलाश के दौरान आतंकवादियों ने बल पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं, जिसके जवाब में सुरक्षा बलों ने भी गोलीबारी की और मुठभेड़ शुरू हो गई
इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी
सेना आसपास के क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चला रही है. सेना के जवान लगातार आतंकवादियों के छिपने की जगह पर नजर बनाए हुए हैं. सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन में जुटी हुई है. आस-पास से गुजरने वाले सभी वाहनों की तलाशी ली जा रही है. उल्लेखनीय है कि सुरक्षाबलों ने जब आतंकियों को घेरकर सरेंडर करने को कहा तो आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद सेना की कार्रवाई में पहले एक आतंकी मारा गया. कुछ ही देर में सेना ने दूसरे आतंकी को भी ढेर कर दिया.