राशन डीलर राशन देने से मना करें तो यहां करें शिकायत
पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा की गई नवंबर तक फ्री राशन की सुविधा देने से यदि कोई मना करें तो ऐसे करें शिकायत

यदि आपको फ्री राशन मिलता है और किसी महीने राशन डीलर देने में आनाकानी करें तो यहां करें शिकायत जाने शिकायत करने की प्रक्रिया
पीएम मोदी (Prime Minister of India Narendra Modi) की अध्यक्षता वाली कैबिनेट (Cabinet Decision) ने बुधवार को गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) के विस्तार की मंजूरी दे दी है. इस बात की जानकारी खुद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने ट्वीट कर दी. बता दें कि केंद्र सरकार ने पिछले दिनों ही PMGKAY के तहत 81 करोड़ से भी ज्यादा लोगों को नवंबर 2020 तक मुफ्त में अनाज देने का ऐलान किया था. साथ ही इस योजना में उन लोगों को भी अनाज दिया जा रहा है जिनके पास राशन कार्ड (Ration Card) नहीं हैं. जिनके पास राशन कार्ड नहीं है उनको इस योजना का लाभ उठाने के लिए आधार कार्ड होना जरूरी है l
मुफ्त राशन नहीं देने पर होगी सख्त कार्रवाई
ऐसे में अगर किसी कार्डधारकों को मुफ्त आनाज लेने में दिक्कत आ रही है तो वह इसकी शिकायत संबंधित जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक कार्यालय में या फिर राज्य उपभोक्ता सहायता केंद्र पर कर सकते हैं. इसके लिए सरकार ने टोल फ्री नंबर 1800-180-2087, 1800-212-5512 और 1967 जारी किया है. उपभोक्ता अपनी शिकायत इन नंबरों पर दर्ज करवा सकते हैं. कई राज्य सरकारों ने अलग से भी हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं l