BREAKING NEWSप्रवेश फॉर्मशिक्षा
Trending
राजस्थान यूनिवर्सिटी B.A B.ed /B.sc Bed , Bed Part I & II , LLB के परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन हो चुके है देखे पूरी जानकारी
Rajasthan university Ba bed bsc bed bed exam form 2021

राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर
मुख्य परीक्षा 2021 के परीक्षा आवेदन पत्र भरवाने सम्बन्धी आवश्यक सूचना
राजस्थान विश्वविद्यालय से सम्बद्ध/ संघटक महाविद्यालयों के निम्नांकित
पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत B.A Bed /B.sc Bed /Bed Part I & II /LLB Part I,II & III
(Due & Suppl , LLM Prev Due/Ex-Student /LLM Final के मुख्य परीक्षा -2021
के परीक्षा आवेदन पत्र वेबसाईट www.univraj.org पर ऑनलाईन माध्यम से भरे जाने
हेतु कार्यक्रम निम्नानुसार घोषित किया जाता है:
बिना विलंब शुल्क |
28 -फरवरी 2021 तक से 07 मार्च2021 तक |
100 रु लेट फीस के साथ |
08 –मार्च 2021 से 03-मार्च 2021 तक |
फॉर्म भरने हेतु आवश्यक दस्तावेज
-
दसवीं की अंकतालिका
-
अंतिम कक्षा पास कि अंकतालिका
-
आधार कार्ड
-
फोटो & हस्ताक्षर
फॉर्म फीस जाने के लिए क्लिक करे
Download Bed exam form Fees
राजस्थान यूनिवर्सिटी का नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए क्लिक करे –
डाउनलोड नोटिफिकेशन
फॉर्म भरने के लिए वेबसाइट पर जाने के लिए क्लिक करे
क्लिक करे
सामान्य निर्देश
1. परीक्षा शुल्क की अदायगी ऑनलाईन आवेदन प्रक्रिया में विनिर्दिष्ट ऑनलाईन पेमेन्ट
गेटवे के माध्यम से ही करनी होगी। शुल्क अन्य किसी माध्यम से जमा नहीं होगा।
परीक्षा फॉर्म दिशा-निर्देशों का अवलोकन कर सावधानी पूर्वक भरें। दो प्रतियों में परीक्षा
फार्म की हार्ड कॉपी पर यथा स्थान हस्ताक्षर कर मय आवश्यक दस्तावेजों, पूर्व में
उत्तीर्ण अंकतालिकाओं आदि के साथ आगामी दो कार्य दिवसों में, परीक्षा फार्म पर
अंकित संबंधित महाविद्यालय में आवश्यक रूप से जमा करवाना होगा।
2. परीक्षार्थियों को परीक्षा आवेदन पत्र में निर्धारित स्थान पर अपना आधार कार्ड नम्बर दर्ज करना
अनिवार्य है।
13. महाविद्यालयों द्वारा परीक्षा फॉर्म अग्रेषित करने संबंधी प्रक्रिया हेतु दिशा निर्देश देखें।
14. माननीय उच्च न्यायालय के आदेशानुसार नियमित छात्र/ छात्राओं की कक्षा में 75
प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है, यह सम्बन्धित प्राचार्य अपने स्तर पर सुनिश्चित कर लें।
15. परीक्षार्थियों द्वारा डाक से प्रेषित परीक्षा फार्मों को स्वीकार नहीं किया
जायेगा। अतः निर्धारित समय में संबंधित महाविद्यालय में ही परीक्षा फार्म जमा
करायें।
महाविद्यालयों द्वारा अग्रेषित परीक्षा फार्म ही स्वीकार होंगे।
7. www.uniraj.ac.in परिशिष्ठ परीक्षा संबंधित विज्ञप्ति अधिनियम “ अ” देखें विश्वविद्यालय
एवं। पर विस्तृत विस्तृत उपलब्ध जानकारी वेबसाईट हैं दिशा। परीक्षा के पर निर्देश लिए उपलब्ध
संबंधी विश्वविद्यालय विश्वविद्यालय हैं कतिपय। नियमों हेण्डबुक वेबवाईट के लिए के
नोट:-परीक्षा फॉर्म भरने सम्बन्धी समस्या के लिए हेल्पलाईन नम्बर 7726953531
अथवा टोल फ्री नम्बर 18001806433 पर सम्पर्क कर सकते हैं।