अनतर्राष्ट्र्य खबरेंशिक्षा
Trending
राजस्थान सरकार ने दिया दिवाली तोहफा – प्रदेश के 7.30 लाख सरकारी कर्मचारियों को दीपावली पर बोनस दिए जाएंगे
Rajasthan government gave a Diwali gift
राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया ऐलान
Rajasthan government gave Diwali gift – 7.30 lakh government
employees of the state will be given
bonuses on Deepawali
बोनस का 25 % हिस्सा नकद , 75 % जीपीएफ में जमा होगा
वेतन कटौती भी स्वैच्छिक होगी पहले यह कटौती अनिवार्य रूप से थी |
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ऐलान किया है कि प्रदेश के 7 .30 लाख सरकारी कर्मचारियों को दीपावली पर बोनस दिए
जाएंगे कर्मचारी की ओर से की जा रही वेतन कटौती समाप्त करने की मांग को अब सूचित किया गया है कोविड-19 के
प्रबंधन के लिए हर माह वेतन कटौती की जा रही थी रविवार को सीएम के स्तर पर लिए गए निर्णय के अनुसार कर्मचारियों
को बोनस का 25% हिस्सा नकद होगा जबकि 75% राशि कर्मचारी के सामान्य प्रावधाई निधि खाते जीपीएफ में जमा
करवाई जाएगी इसी प्रकार 1 जनवरी 2004 एवं इसके बाद नियुक्त कर्मचारियों को बोनस राज्य सरकार द्वारा एक
पृथक की योजना तैयार कर उसमें जमा कराया जाएगा राज्य के करीब 7.30 लाख से अधिक कर्मचारियों को बोनस दिए जाने
से करीब 500 करोड रुपए का सरकार पर वित्तीय भार आने की संभावना है |