मुख्यमंत्री ने पुलिस, पशुपालन और अन्य विभागों में 7624 प्रस्तावित रिक्तियों को मंजूरी दी
Rajasthan Chief Minister Approve 7624 Proposed Vacancies In Police, Animal Husbandry & Other Departments

चिकित्सा से पुलिस तक 4 विभागों में कुल 7624 भर्तियों के प्रस्ताव को मंजूरी दी
Police Department
Approved proposal for total 7624 recruitments in 4 departments from medical to police
देश में जारी सियासी संकट के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लगातार
लोकलुभावन फैसले ले रहे हैं शुक्रवार को उन्होंने मेडिकल पशुपालन पुलिस विभाग कुल 7624 पदों पर नियुक्तियों के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है|
इनमें स्वास्थ्य मिशन के तहत सीएचओ के 6310 पदों पर भर्ती होगी|
नवीन अशोक चिकित्सा केंद्रों में 400 तथा उपखंड कार्यालयों में 588 नए पद सृजन होंगे|
तथा पुलिस विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के 326 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती
की जाएगी स्वास्थ्य मिशन के तहत सभी जिलों में ब्लॉक स्तर तक संचालित
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य केंद्रों के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) के 6310 पदों पर संविदा आधार पर भर्ती की जाएगी|
भर्ती:पुलिस विभाग में चतुर्थ श्रेणी के 326 पदों पर होगी सीधी भर्ती
पुलिस विभाग – 326 पदों पर सीधी भर्ती होगी
Police Department – Direct recruitment will be done on 326 posts.
पुलिस विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के 326 रिक्त पदों को सीधी भर्ती होगी| इसमें कुक के
72, स्वीपर के
58, धोबी के
51, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के
31, जलधारी/जलवाहक के
30, नाई के
26, दर्जी एवं सईस के
10-10, मोची के
8, खाती के
7, कैनल बॉय के
6, फिटर के
2, तथा भगवान एवं फ़र्राश के एक-एक पद शामिल है
पशुपालन 400 नए पदों का सृजन करेंगे|
गहलोत से 2020 – 21 में खोलें जाने वाले 200 नवीन पशु
चिकित्सा उप केंन्द्रो में 200
पशुधन सहायको एवं 200
जलधारी के यानी कुल 400 नए पदों के सृजन की मंजूरी दी है|