रेलवे ने गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत 6 राज्यों में 6 लाख 40 हजार से अधिक कार्यदिवस सृजित किए

रेलवे ने छह राज्यों में गरीब कल्याण रोज़गारअभियान के तहत छह लाख 40 हजार से अधिक कार्य दिवस सृजित किए हैं।
ये राज्य हैं-बिहार, झारखंड,मध्यप्रदेश, ओडिशा, राजस्थानऔर उत्तरप्रदेश रेलमंत्री पीयूष गोयल इन परियोजनाओं में हुई प्रगति और योजना के तहतप्रवासी मजदूरों को दिए जा रहे काम के अवसरों की व्यक्तिगत रूप से निगरानी कर रहे हैं।
इन राज्यों में एक सौ 65 रेलवे ढांचागत परियोजनाएं चलाई जा रहीं हैं। रेल मंत्रालयका कहना है कि 12 हजार दो सौ 76 श्रमिक इस अभियान से जुड़े हुए हैं।
कोविड-19 से प्रभावित बड़ी संख्या में अपने गृह नगर लौटने वाले प्रवासी श्रमिकों के लिए आजीविका के अवसर उपलब्ध कराने के लिए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस साल जून में गरीब कल्याण रोजगार अभियान के नाम से रोजगार सहित ग्रामीण लोक निर्माण अभियान की शुरूआत की थी। इसके तहत टिकाऊ ग्रामीण बुनियादीढांचे के निर्माण के लिए 50 हजार करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी।