
प्रदेश स्तरीय पीटीईटी 2020 परीक्षा का 16 सितंबर का आयोजन किया जाएगा डूंगर महाविद्यालय
द्वारा आयोजित प्रदेश 4 वर्षीय बीए बी.एड एवं पीटीईटी 2020 परीक्षा 16 सितंबर को क्रमश: सुबह 9:00
से 12 एवं दोपहर 3:00 से 6:00 दो पारियों में आयोजित होगी समन्वयक डॉ डीपी सिंह ने बताएगी सुबह
के सत्र में 4 वर्षीय पाठ्यक्रम एवं दोपहर के सत्र में 2 वर्षीय पाठ्यक्रम की परीक्षा आयोजित की जाएगी
परीक्षा कार्यक्रम के बारे में डॉ सिंह ने बताया कि सभी छात्रों को परीक्षा केंद्र पर कोविड-19 की मांगों के
अनुसार जारी सरकारी एडवाइजरी पालन करना अनिवार्य होगा डॉ सिंह ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्र पर
सोशल डिस्टेंसिंग नियमों की पालना के लिए संबंधित अधिकारियों को पाबंद किया गया है सिंह ने बताया
कि 2 वर्षीय पाठ्यक्रम b.Ed में 367662 अभ्यार्थी तथा 4 वर्षीय पाठ्यक्रम में 189478 अभ्यार्थी
प्रविष्ट हो रहे हैं उन्होंने बताया कि सभी जिला एवं तहसील मुख्यालय पर लगभग 2100 परीक्षा केंद्र
बनाए गए हैं |