PTET बी.एड कॉलेज वेटिंग लिस्ट वालों को रिपोर्टिंग करने की आज अंतिम दिनांक
PTET बी.एड कॉलेज वेटिंग लिस्ट वालों को रिपोर्टिंग करने की आज अंतिम दिनांक

Rajasthan PTET Counselling 2020 B.Ed College Seat Counselling
Schedule Registration date,
Cut Off Government Dungar College,
Bikaner.
01 . |
अपवर्ड मूवमेंट के पश्चात् महाविधालय आवंटन तथागैर आवंटित अभ्यर्थियों को महाविधालय आवंटन की सूचना
|
15-12-2020 |
02 . |
अपवर्ड मूवमेंट के पश्चात् आवंटित महाविधालय में रिपोर्टिंग (ऑनलाइन) |
15-12-2020 से 18-12-2020 |
|
राजस्थान 4 वर्षीय पीटीईटी काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन 7 अक्टूबर से 15 अक्टूबर 2020 तक किए जा सकते हैं. राजस्थान 4 वर्षीय पीटीईटी का रिजल्ट जारी हो चुका है. अब 4 वर्षीय पीटीईटी की काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. अभ्यर्थी ऑनलाइन काउंसलिंग हेतु रजिस्ट्रेशन शुल्क ₹5000 ऑनलाइन अथवा बैंक के माध्यम से 7 दिसंबर से 15 दिसंबर 2020 तक जमा करवा सकते हैं. इसके बाद महाविद्यालय चयन हेतु ऑनलाइन विकल्प 9 अक्टूबर से 16 अक्टूबर 2020 तक भर सकते हैं. इसमें विद्यार्थियों को पहले ₹5000 का शुल्क जमा करवाना होगा. उसके बाद महाविद्यालय चयन हेतु ऑनलाइन विकल्प भरने होंगे.
राजस्थान पीटीईटी 2 वर्षीय पाठ्यक्रम के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो गई है. ऑनलाइन काउंसलिंग हेतु रजिस्ट्रेशन शुल्क ₹5000 ऑनलाइन अथवा बैंक में जमा करवाने की तिथि 20 नवंबर से 27 नवंबर 2020 तक रहेगी. महाविद्यालय चयन हेतु ऑनलाइन विकल्प भरने की तिथि 23 नवंबर से 28 नवंबर 2020 तक रहेगी. इसमें अभ्यर्थियों को पहले परीक्षा शुल्क ₹5000 जमा करवाना होगा उसके पश्चात महाविद्यालय चयन हेतु ऑनलाइन विकल्प भरना होगा |
Rajasthan PTET Counselling date 2020 B.Ed College Seat Counselling Schedule Registration form
प्रथम काउंसलिंग पंचायत आवंटित महाविद्यालय की सूचना आज 18 अक्टूबर 2020 को जारी की जाएगी. विद्यार्थी राजस्थान पीटीईटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉगिन करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, कि उन्हें कौन सी कॉलेज आवंटित हुई है. कॉलेज आवंटन के पश्चात अब विद्यार्थियों को 23 अक्टूबर तक शेष प्रवेश शुल्क ₹22000 ऑनलाइन अथवा बैंक में जमा करवाने होंगे. इसके बाद 24 अक्टूबर तक आवंटित महाविद्यालय में ऑनलाइन रिपोर्टिंग करनी होगी. आवंटित महाविद्यालय में रिपोर्टिंग इस बार ऑनलाइन माध्यम से रखी गई है. इसके लिए अभ्यर्थी को पीटीईटी 2020 की ऑफिशियल वेबसाइट पर Student panel पर ऑनलाइन लॉगइन करके आवंटित महाविद्यालय चेक करना है. यदि महाविद्यालय आवंटित हुआ है तो अभ्यर्थी को निम्न डॉक्युमेंट्स अपलोड करने आवश्यक हैं.
- कक्षा 12वीं की अंक तालिका
- स्व हस्ताक्षरित स्व घोषणा पत्र
- स्वयं का अभी का फोटो (सेल्फी)
- कैटेगरी सर्टिफिकेट (Sc/ St/ OBC/ MBC/ Ews etc.)
- सब कैटिगरी सर्टिफिकेट (Divorcee/ widow/ PH/ Defence etc.)
प्रथम तीन सर्टिफिकेट अपलोड करना आवश्यक है और 4 और 5 नंबर का सर्टिफिकेट यदि लागू हो तो अपलोड करना आवश्यक है. अधिक जानकारी के लिए ऑफिशल वेबसाइट और नीचे दिया गया ऑनलाइन काउंसलिंग नोटिफिकेशन देखें. फिलहाल यह काउंसलिंग कार्यक्रम 4 वर्षीय पाठ्यक्रम के लिए है. पीटीईटी दो वर्षीय पाठ्यक्रम के लिए काउंसलिंग कार्यक्रम जल्द ही ऑफिशल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा.
Procedure Of Online Reporting For Students (PTET 4 Year) : Click Here
हम विद्यार्थियों को सलाह देते हैं, की सभी विद्यार्थी काउंसलिंग में भाग ले. क्योंकि यदि आपको कॉलेज आवंटित नहीं होता है तो आपको ₹5000 की थी वापस रिफंड कर दी जाएगी. इसलिए सभी विद्यार्थी Rajasthan PTET 4 Year Course Counselling Online form 2020 जरूर भरें. इसके लिए विद्यार्थियों को ₹5000 ऑनलाइन अथवा बैंक के माध्यम से 7 अक्टूबर से 15 अक्टूबर 2020 तक जमा करवाने होंगे. इसके पश्चात विद्यार्थी 9 अक्टूबर से 16 अक्टूबर 2020 तक महाविद्यालय चयन हेतु ऑनलाइन विकल्प भर सकते हैं. राजस्थान 4 वर्षीय पीटीईटी काउंसलिंग 2020 ऑनलाइन फॉर्म विद्यार्थी स्वयं भी भर सकते हैं या फिर अपने नजदीकी मित्र की सहायता से भर सकते हैं. Rajasthan PTET 4 Year Course Counselling Online form 2020 भरने के बाद फॉर्म का प्रिंट आउट अपने पास सुरक्षित रख लें. अभ्यर्थी समय-समय पर राजस्थान पीटीईटी की ऑफिशियल वेबसाइट को विजिट करते रहे. राजस्थान के कुल 1400 बीएड कॉलेजों में 1,42,000 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा.
Rajasthan PTET B.Ed College Counselling date 2020 Latest News
राजस्थान पीटीईटी 2 वर्षीय पाठ्यक्रम के लिए B.Ed कॉलेज काउंसलिंग कार्यक्रम अगले सप्ताह तक आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जा सकता है. पीटीईटी 2 वर्षीय पाठ्यक्रम के लिए काउंसलिंग कार्यक्रम में समय लग सकता है. क्योंकि अभी काफी यूनिवर्सिटी के फाइनल ईयर के एग्जाम रिजल्ट जारी नहीं हुए हैं. Rajasthan PTET B.Ed College Counselling 2020 कार्यक्रम जब जारी होगा तो उसकी अपडेट हम आपको यहां भी उपलब्ध करवा देंगे. इसके अलावा अभ्यर्थी राजकीय डूंगर कॉलेज बीकानेर की ऑफिशियल वेबसाइट को भी विजिट करते रहे.
BA, BED की कॉलेजों की लिस्ट को डाउनलोड :
Click Here
Rajasthan PTET Counselling 2020
(1st, 2nd, 3rd Round), B.Ed College Seat Allotment Date 4 Year Course
- सबसे पहले अभ्यर्थियों को राजस्थान पीटीईटी की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करना है.
- इसमें राइट साइड में B.A. B.Ed./ B.Sc. B.Ed. 4Year Course के ऑप्शन पर क्लिक करना है. जिससे आपके सामने नया पेज खुल जाएगा.
- इसमें आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे. For B.A. B.Ed. Student और For B.Sc. B.Ed. Student.
- इसमें आप जिस के स्टूडेंट हैं, उस पर क्लिक करें. जिससे आपके सामने फॉर्म खुल जाएगा.
- इस फोन में आपको रोल नंबर, रिजल्ट में दी गई काउंसलिंग आईडी, नाम, डेट ऑफ बर्थ और पूछी गई जानकारी सही से भरनी है.
- इसमें आपका अकाउंट नंबर और नाम सही डालना है, क्योंकि यदि आपको कॉलेज आवंटित नहीं होता है, तो उस अकाउंट में आपका पैसा वापस आ जाएगा.
- साथ ही सामान्य वर्ग के लिए 12वीं में 50% अंक और आरक्षित वर्ग के लिए न्यूनतम 45% अंक होना अनिवार्य है. अधिक जानकारी के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन देखें.
- काउंसलिंग के समय आपको ₹5000 रजिस्ट्रेशन फीस देनी होगी. यदि आपको कॉलेज आवंटित नहीं होता है तो यह आपको वापस रिफंड हो जाएगी.
- ₹5000 की फीस जमा करवाते समय आपको चालान नंबर मिलेगा उसे आपको याद रखना है या उसका प्रिंट आउट सेव कर लेना है. और लॉगिन पासवर्ड भी याद रखना है.
- कॉलेज चॉइस करते समय आपको वरीयता के आधार पर कॉलेज भरनी है. आप यहां अपनी पसंद के अनुसार अधिक से अधिक कॉलेज भरने का प्रयास करें. और अंत में ऑल कॉलेज के ऑप्शन को सिलेक्ट करें.
- अधिक जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी ई-मित्र या ऑफिशियल वेबसाइट को देखें.
Rajasthan PTET Counselling 2020
(1st, 2nd, 3rd Round), B.Ed College Seat Allotment Date 2 Year Course
- सबसे पहले अभ्यर्थियों को राजस्थान पीटीईटी की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करना है.
- इसमें लेफ्ट साइड में B.Ed. 2 Year Course के ऑप्शन पर क्लिक करना है. जिससे आपके सामने नया पेज खुल जाएगा.
- B.Ed. Student पर क्लिक करें. जिससे आपके सामने फॉर्म खुल जाएगा.
- इस फोन में आपको रोल नंबर, रिजल्ट में दी गई काउंसलिंग आईडी, नाम, डेट ऑफ बर्थ और पूछी गई जानकारी सही से भरनी है.
- इसमें आपका अकाउंट नंबर और नाम सही डालना है, क्योंकि यदि आपको कॉलेज आवंटित नहीं होता है, तो उस अकाउंट में आपका पैसा वापस आ जाएगा.
- साथ ही सामान्य वर्ग के लिए स्नातक में 50% अंक और आरक्षित वर्ग के लिए न्यूनतम 45% अंक होना अनिवार्य है. अधिक जानकारी के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन देखें.
- काउंसलिंग के समय आपको ₹5000 रजिस्ट्रेशन फीस देनी होगी. यदि आपको कॉलेज आवंटित नहीं होता है तो यह आपको वापस रिफंड हो जाएगी.
- ₹5000 की फीस जमा करवाते समय आपको चालान नंबर मिलेगा उसे आपको याद रखना है या उसका प्रिंट आउट सेव कर लेना है. और लॉगिन पासवर्ड भी याद रखना है.
- कॉलेज चॉइस करते समय आपको वरीयता के आधार पर कॉलेज भरनी है. आप यहां अपनी पसंद के अनुसार अधिक से अधिक कॉलेज भरने का प्रयास करें. और अंत में ऑल कॉलेज के ऑप्शन को सिलेक्ट करें.
- अधिक जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी ई-मित्र या ऑफिशियल वेबसाइट को देखें.
Rajasthan PTET Counselling Result 2020 (1st, 2nd, 3rd Round)
राजस्थान पीटीईटी 4 वर्षीय पाठ्यक्रम के लिए काउंसलिंग अगले सप्ताह से शुरू होने की संभावना है. वहीं राजस्थान पीटीईटी दो वर्षीय पाठ्यक्रम के लिए कॉलेज काउंसलिंग कार्यक्रम स्नातक के रिजल्ट के बाद जारी किए जाने की उम्मीद है. क्योंकि काउंसलिंग के समय स्नातक यानी ग्रेजुएट के प्रतिशत अंक भरने होते हैं. इसलिए फिलहाल 4 वर्षीय पाठ्यक्रम के लिए काउंसलिंग करवाई जा सकती है, जबकि 2 वर्षीय पाठ्यक्रम की काउंसलिंग रिजल्ट आने के बाद शुरू होने की संभावना है. बाकी राजस्थान पीटीईटी काउंसलिंग 2020 की लेटेस्ट अपडेट के लिए समय-समय पर पीटीईटी की ऑफिशियल वेबसाइट का विजिट करते रहे.
काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद काउंसलिंग रिजल्ट जारी किया जाएगा. विद्यार्थियों द्वारा वरीयता अनुसार भरी गई कॉलेज, उनके प्राप्त अंकों और श्रेणी के आधार पर कॉलेजों का आवंटन होगा. काउंसलिंग के समय ₹5000 की रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करवाना पड़ता है जो कि कॉलेज आवंटित नहीं होने पर वापस रिफंड कर दिया जाता है. यदि आपको कॉलेज मिल जाती है तो फिर आपको बाद में फीस फीस जमा करवानी पड़ती है. जो लगभग आपके 22 हजार के आसपास रहती है. यह जानकारी हम पिछले काउंसलिंग के आधार पर दे रहे. इस बार के लेटेस्ट अपडेट के लिए ऑफिशल वेबसाइट को विजिट करते रहें और जब काउंसलिंग नोटिफिकेशन जारी होगा तब हम यहां भी सूचना अपडेट करने का प्रयास करेंगे.
Rajasthan PTET 1st Counselling Result 2020 and Cut Off Marks
जिन विद्यार्थियों ने पीटीईटी में अच्छे अंक प्राप्त किए हैं. उन्हें अपनी पसंद के अनुसार कॉलेज मिलने के अधिक चांस रहते हैं. इसके अलावा विद्यार्थियों को सलाह दी जाती है कि पीटीईटी काउंसलिंग के समय अधिक से अधिक कॉलेजों को भरें और अंत में ऑल कॉलेज राजस्थान का ऑप्शन जरूर सेलेक्ट करें. क्योंकि यदि आपको भरी हुई कॉलेज में सीट नहीं मिलती है तो दूसरी कॉलेज में सीट मिल जाएगी.
वहीं अधिकतर विद्यार्थियों का यह सवाल होता है. कि Rajasthan PTET B.Ed College Counselling 2020 की कट ऑफ क्या रहेगी. तो यह कोई निश्चित नहीं है यह डिपेंड करता है, आपकी कॉलेज और आपके सब्जेक्ट के ऊपर. इसमें अलग-अलग सब्जेक्ट की अलग-अलग कटऑफ रह सकती है. वहीं यदि आपकी कॉलेज दूर गांव में है तो उसकी कटऑफ कम रहेगी और वही आपके शहर में अच्छी कॉलेज है तो उसकी कटऑफ ज्यादा रहेगी. फिर भी हम आपको एक संभावित कटऑफ बताने का प्रयास कर रहे हैं कि राजस्थान पीटीईटी की फर्स्ट काउंसलिंग में कट ऑफ क्या रह सकती है. लेकिन ध्यान रहे यह केवल एक संभावित कट ऑफ है. इसके अलावा विद्यार्थी अपने सभी डाक्यूमेंट्स पहले से ही तैयार रखें ताकि उन्हें काउंसलिंग के समय किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो.
Categories |
Cut Off (संभावित) |
Gen. Male |
380 – 400 |
Gen. Female |
350 – 370 |
OBC Male |
360 – 380 |
OBC Female |
340 – 360 |
SC Male |
320 – 340 |
SC Female |
300 – 320 |
ST Male |
320 – 340 |
ST Female |
300 – 320 |
EWS |
330 – 350 |
MBC |
340 – 360 |
Rajasthan PTET B.Ed. Counselling date 2020 Important links
Ptet College Allotment Result |
Check Here(Coming Soon) |
B.A. B.Ed./ B.Sc. B.Ed. 4 Year Course Result |
Check Here |
राजस्थान पीटीईटी 4 वर्षीय पाठ्यक्रम, अपवर्ड मूवमेंट के पश्चात् आवंटित महाविधालय में रिपोर्टिंग (ऑनलाइन) |
27-10-2020 से 30-10-2020 |
PTET 4 Year Course Counselling NotificationPTET 4 Year Course Online Counselling Notice |
Click HereClick Here |
B.Ed. 2 Year Course Result |
Check Here |
PTET 2 Year Course Counselling Date |
20 Nov. to 28 Nov. 2020 |
PTET 2 Year Course Counselling Notification |
Click Here |
Official Website |
www.ptetdcb2020.com |
ऑनलाइन काउंसेलिंग हेतु रजिस्ट्रेशन करवाकर शुल्क रु 5000 /- ऑनलाइन अथवा बैंक में जमा करवाना | : |
20-11-2020 से 27-11-2020 |
|
02. |
महाविधालय चयन हेतु ऑनलाइन विकल्प भरना (शुल्क रु 5000 /- जमा के पाश्चात्) |
23-11-2020 से 28-11-2020 |