पीएम मोदी ने तोड़ा वाजपेयी का रिकॉर्ड,सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहने वाले गैर कांग्रेसी नेता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम एक नया रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. वो गैर कांग्रेसी पहले ऐसे प्रधानमंत्री है जिन्होंने अपने नाम सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री बने रहे है.

- पीएम मोदी ने आज बनाया एक नया रिकॉर्ड
- 15 अगस्त को मोदी बनाएंगे एक और रिकॉर्ड
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले ऐसे गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री बन गए हैं, जिनके नाम सबसे ज्यादा दिनों तक पीएम बने रहने का रिकॉर्ड है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब तक 2269 दिनों से लगातार पीएम बने हुए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पहले गैर कांग्रेसी अटल बिहारी बाजपेयी सबसे लंबे समय तक देश के प्रधानमंत्री रहे हैं. अटल बिहारी बाजपेयी लगातार 2,268 दिन तक देश के प्रधानमंत्री रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम यह नया रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. इस तरह नरेंद्र मोदी ने बीजेपी के सबसे लंबे समय तक रहने वाले प्रधानमंत्री के तौर पर रिकॉर्ड बना लिया है. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई का रिकॉर्ड तोड़ते हुए नरेंद्र मोदी सबसे लंबे समय तक पीएम रहने वाले गैर कांग्रेसी नेता बन गए हैं.
15 अगस्त को भी पीएम मोदी बनाएंगे एक रिकॉर्ड
बता दें कि पीएम मोदी इस साल 15 अगस्त को जब लाल किले की प्राचीर से तिरंगा लहराएंगे तो भी एक नया रिकॉर्ड बनेगा. 15 अगस्त को पीएम मोदी सातवीं बार लाल किले से तिरंगा लहराएंगे. इसी के साथ ऐसा सबसे ज्यादा बार करने वाले प्रधानमंत्रियों की सूची में वे चौथे नंबर पर आ जाएंगे.
गौरतलब है कि लाल किले पर सबसे ज्यादा बार तिरंगा फहराने का रिकॉर्ड देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के नाम है. इसके बाद दूसरे नंबर पर इंदिरा गांधी आती हैं और इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर मनमोहन सिंह का नाम है. आपको बता दें कि पंडित नेहरू ने 17 बार लगातार लाल किले से तिरंगा फहराया था, जबकि इंदिरा गांधी ने ऐसा 11 बार किया था. जबकि मनमोहन सिंह ने लगातार 10 बार लाल किले से तिरंगा लहराया था.