पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार छठें दिन हुई बढ़ोतरी, जानें क्या हैं नईं कीमतें
अब तक पेट्रोल के दाम 3 रुपये 31 पैसे,डीजल के दाम 3 रुपये 42 पैसे प्रति लीटर बढ़ चुके हैं.

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी
-
पूरे देश में पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी हुई है
-
लगातार छठे दिन पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाए गए
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में शुक्रवार को लगातार छठें दिन बढ़ोतरी हुई है. दिल्ली में पेट्रोल के दामों में 57 पैसे का इजाफा हुआ है वहीं डीजल के दाम 59 पैसे प्रति लीटर बढ़ गए हैं. यह लगातार छठा दिन है जब तेल कंपनियों ने इसके दामों में इजाफा किया है.
बता दें कि सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों ने 82 दिनों के अंतराल के बाद कीमतों की दैनिक आधार पर फिर समीक्षा शुरू की थी.
सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों की अधिसूचना के अनुसार दिल्ली में शुक्रवार को पेट्रोल की कीमत 74 रुपये से बढ़कर 74.57 रुपये प्रति लीटर हो गई, जबकि डीजल की कीमत 72.22 रुपये से बढ़कर 72.81 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है.
पूरे देश में तेल के दामों में बढ़ोतरी हुई है लेकिन यह अलग-अलग राज्यों में सेल्स टैक्स और वैल्यू एडड टैक्स के जोड़े जाने के बाद अलग-अलग होती हैं. यह लगातार छठा दिन है जब तेल कंपनियों ने इसके दामों में इजाफा किया है.
लगातार 6 दिनों की बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल के दाम 3 रुपये 31 पैसे प्रति लीटर तो डीजल के दाम 3 रुपये 42 पैसे तक बढ़ चुके हैं.