BREAKING NEWSभारतशिक्षासरकारी योजनायें
तकनीकी शिक्षा विभाग में प्रवक्ता भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 28 से जाने पूरी खबर
Online application for recruitment of spokesperson in technical education department

तकनीकी शिक्षा विभाग में प्रवक्ता भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 28 से जाने पूरी खबर
तकनीकी शिक्षा विभाग में प्रवक्ता लेक्चरर की भर्ती के लिए ऑनलाइन फॉर्म 28 नवंबर से भरना शुरू होंगे।
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने 7 विषयों में 39 पदों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे।
अभ्यर्थी 27 दिसंबर को रात्रि 12:00 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
विभाग में 7 विषयों में पर्वक्ताओ के 39 पदों पर भर्ती होनी है इनमें सिविल के 12 मैकेनिकल के 8, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के 5, फिजिक्स के 3 ,अंग्रेजी के 2, केमिस्ट्री के 5 और गणित के 4 पद शामिल है । आयोग शुभम चौधरी ने बताया कि सामान्य वर्ग , आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग, राजस्थान के क्रिमिलियर में शामिल OBC व एमबीसी के अभ्यर्थियों के लिए 350 रुपए की, नॉन क्र्मीलियर ओबीसी और एमबीसी वर्ग के लिए 250 तथा निशक्तजन, एससी, एसटी और 2 पॉइंट 5 लाख रुपए सालाना आय वाले अभ्यर्थियों के लिए ₹150 आवेदन शुल्क रखा गया है।
आवेदन जारी
कॉलेज शिक्षा, शिक्षा विभाग में 918 सहायक आचार्यों के भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन जारी है
अभ्यर्थी 8दिसंबर को रात्रि 12:00 बजे तक आवेदन कर सकेंगे।
- इसके तहत बॉटनी- 33
- केमेस्ट्री -40
- गणित -34
- फिजिक्स- 35
- जूलॉजी -30
- Abst -82
- बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन -127
- Eafm -56
- टेक्सटाइल डाइंग- 1
- जियोलॉजी -8
- लॉ -8
- ड्राइंग एंड पेंटिंग -10
- इकोनॉमिक्स -47
- अंग्रेजी- 55
- भूगोल -48
- हिंदी -66
- इतिहास- 50
- सोशियोलॉजी- 42
- म्यूजिक वोकल -3
- फिलोसोफी -2
- राजनीति विज्ञान- 57
- पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन -6
- संस्कृत -39
- उर्दू -5
- होम साइंस फूड न्यूट्रिशियन- 5
- होम साइंस एजुकेशन एक्सटेंशन -8
- होम साइंस होम मैनेजमेंट -7
- होम साइंस चाइल्ड डिवेलपमेंट- 5
- होम साइंस क्लॉथ टेक्सटाइल- 6
- एग्रीकल्चर एनेटोमोलोजी-1
- पंजाबी में 2 पद