BREAKING NEWSशिक्षा
अब रीट भर्ती की विज्ञप्ति होगी जारी देखें पूरी न्यूज़
Now the release of Reit recruitment will be released See full news

अब रीट भर्ती की विज्ञप्ति होगी जारी देखें पूरी न्यूज़
प्रदेश के 1200000 से अधिक युवाओं के शिक्षक बनने की आस थोड़ी दूर हो गई है।
बीएसटीसी और b.ed डिग्री धारी युवाओं के अरमान पहले कोरोना केसेस नियमों और पैटर्न के पेंच में उलझते जा रहे हैं।
अब रीट की विज्ञप्ति चुनाव आयोग की आचार संहिता के कारण फस गई।
अब इसकी विज्ञप्ति चुनाव आयोग ने 11 दिसंबर के बाद जारी करने की संभावना जताई है।
लेकिन इसका भी कोई कंफर्मेशन नहीं है कि 11 दिसंबर के तुरंत बाद ही विज्ञप्ति जारी कर दी जाए।
रीट के जरिए प्रदेश में 31000 से अधिक शिक्षकों की भर्ती होनी है।
शिक्षा विभाग की ओर से अनुमति के लिए निर्वाचन आयोग को दो बार फाइल भेजी जा चुकी है।
लेकिन दोनों बार में निर्वाचन आयोग ने नए नियमों के अंतर्गत फाइल को वापस लौटा दी l
फरवरी में परीक्षा होना मुश्किल होगा –
रीट की विज्ञप्ति में देरी से अब फरवरी में परीक्षा होना मुश्किल नजर आ रहा है ।
एक्सपर्ट्स का कहना है यदि 11 दिसंबर के बाद विज्ञप्ति जारी होती है तो जनवरी तक तो आवेदन प्रक्रिया ही चलेगी।
इसके बाद राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को भी परीक्षार्थियों के हिसाब से सेंटर निर्धारण करने में समय लगेगा।
ऐसे में मार्च से पहले परीक्षा होना मुश्किल नजर आ रही है l
अनुमति में बाधा –
1.सरकार ने रीट 2020 के नियमों में कुछ बदलाव किए हैं आयोग ने माना कि इस विज्ञप्ति से चुनाव प्रभावित हो सकता है l
2. आचार संहिता लागू होने के बाद सरकार ने प्रस्ताव तैयार किया था l
Reet भर्ती में इस बार यह बदलाव होने वाले हैं
1.इस बार रीट के न्यूनतम अंकों में कुछ वर्गों को छूट दी जा सकती है l
2. वाणिज्य संकाय के विद्यार्थियों को पहली बार REET में शामिल होने का मौका मिलेगा l
3. REET प्रथम लेवल में B.Ed डिग्री धारी युवाओं को भी शामिल होने का मौका मिल सकता है l
4. बढ़ोतरी भी संभव परीक्षा मार्च तक अटकती है तो सरकार की ओर रिक्त पदों की संख्या को देखते हुए पदों में भी बढ़ोतरी की जा सकती है