प्रियंका गांधी वाड्रा को नोटिस, एक महीने में खाली करें बंगला
प्रियंका वाड्रा दिल्ली में बंगला खाली कर लखनऊ हो सकती हैं शिफ्ट, यहां होगा नया ठिकाना

- 1 अगस्त तक खाली करना है दिल्ली के लोधी एस्टेट का बंगला
- लखनऊ के कौल हाउस में शिफ्ट करने की प्लानिंग में प्रियंका
- यह फैसला हाउसिंग और शहरी मामलों के मंत्रालय की ओर से किया गया है
नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को मिले सरकारी बंगले का आवंटन रद्द कर दिया गया है. अब उन्हें 1 अगस्त तक बंगला खाली करना होगा. साधारण शब्दों में कहें तो 35 लोधी इस्टेट वाला बंगला वापस ले लिया गया है. प्रियंका गांधी को एसपीजी सिक्योरिटी मिली हुई थी इसलिए ये बंगला मिला हुआ था. उनको मिली एसपीजी सिक्योरिटी पहले ही हटाई जा चुकी है. अब दो बड़े सवाल उठ रहे हैं. पहला कि प्रियंका गांधी का नया ठिकाना कहां होगा? दूसरा कि इस मुद्दे पर कांग्रेस की तरफ से प्रतिक्रिया क्या होगी?
सूत्रों के मुताबिक प्रियंका गांधी लखनऊ के कौल हाउस में रहेंगी. शीला कौल के इस बंगले की मरम्मत का काम पिछले कई महीने से चल रहा था. बता दें कि शीला कौल का गांधी परिवार से गहरा नाता है. वह इंदिरा गांधी की मामी थीं. 5 बार संसद की सदस्य रहीं कौल कैबिनेट मंत्री से राज्यपाल तक का सफर तय कीं.
मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि एसपीजी सुरक्षा हटाए जाने की वजह से सरकारी बंगला रखने का कोई औचित्य नहीं है. मंत्रालय की ओर से जारी किए गए इस नोटिस पर फिलहाल प्रियंका वाड्रा की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
नवंबर 2019 में प्रियंका वाड्रा, कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को दिए गए एसपीजी सुरक्षा को वापस ले लिया गया था.