NCP चीफ ने कंगना पे कसा तंज,उनसे जिम्मेदारी से बात करने की उम्मीद नहीं!

कंगना रनौत बोलीं- मैं जिस इमारत में रहती हूं वो शरद पवार से संबंधित है
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार ने अभिनेत्री कंगना रनौत पर निशाना साधा है. कंगना को लेकर शरद पवार ने कहा कि आप उस शख्स से जिम्मेदारी के साथ बात करने की उम्मीद नहीं कर सकते हैं. साथ ही शरद पवार ने भीमा कोरेगांव और मराठा आरक्षण पर भी अपनी बात रखी.
दरअसल, कंगना रनौत ने कहा था कि वो जिस बिल्डिंग में रहती हैं उसका ताल्लुक शरद पवार से है. जिसके बाद शरद पवार ने कहा कि मुझे मेरे नाम से बिल्डिंग बनाना अच्छा लगेगा. हालांकि जो यह कह रहा है आप उस शख्स से जिम्मेदारी के साथ बोलने की उम्मीद नहीं कर सकते.
बता दें कि बीएमसी ने 2018 में खार स्थित बिल्डिंग को नोटिस दिया था. यहां पांचवें फ्लोर पर कंगना का आवास है, जिसमें उनके तीन फ्लैट हैं. हालांकि, ये मामला कोर्ट चला गया था. जिसके बाद अदालत ने एक्शन पर स्टे लगा दिया था. हालांकि बीएमसी के जरिए कंगना के दफ्तर पर एक्शन हुआ. इसके बाद बीएमसी ने कंगना जहां रह रही हैं, उस बिल्डिंग पर एक्शन लेने के लिए स्टे हटाने की मांग की है.
एनसीपी अध्यक्ष ने कहा- दावे में कोई सच्चाई नहीं
जब एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने तंज भरे अंदाज में कहा कि यह मेरी भी ख्वाहिश है कि कोई मेरे नाम पर इमारत लिख दे। अब सवाल ये है कि हम किससे जिम्मेदारी भरी बातें करने की उम्मीद कर रहे हैं। हालांकि, उनके दावे में कोई भी सच्चाई नहीं है।
अपना दफ्तर देखने पहुंची थीं कंगना
कंगना रनोट गुरुवार को पाली हिल्स स्थित अपना टूटा हुआ दफ्तर देखने पहुंचीं। उनके साथ उनकी बहन रंगोली भी थीं। कंगना यहां पर करीब 10 मिनट तक रहीं। दफ्तर तोड़े जाने के मामले में गुरुवार को बॉम्बे हाईकोर्ट में बीएमसी ने अपना जवाब दाखिल किया है। इसके बाद कंगना के वकील ने कोर्ट से कुछ वक्त मांगा। मामले की सुनवाई अब 22 सितंबर को होगी।
बुधवार को कंगना हिमाचल से मुंबई पहुंची थीं। इसके पहले ही बीएमसी ने पाली हिल्स स्थित कंगना के दफ्तर मणिकर्णिका फिल्म्स में अवैध निर्माण हटाने की कार्रवाई की थी। इसके खिलाफ कंगना हाईकोर्ट गई थीं और कोर्ट ने कार्रवाई पर स्टे लगा दिया था।