MRP को लेकर सरकार का सख्त आदेश मोटे मोटे शब्दों में दर्शाना होगा एमआरपी जानिए पूरी खबर

MRP को लेकर सरकार का सख्त आदेश
-
प्रोडक्ट पर एमआरपी बड़े अक्षरों में लिखना जरूरी
-
सरकार का आदेश साफ दिखाई होना चाहिए एमआरपी
भारत सरकार के मंत्री रामविलास पासवान के द्वारा आज साफ शब्दों में अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि इस विकट वैश्विक महामारी के दौरान गरीब असहाय लोगों को ज्यादा हानि ना उठानी पड़े और दुकानदार मनमर्जी से कीमत वसूली न कर सके इसलिए किसी भी प्रोडक्ट पर अब बड़े बड़े अक्षरों में MRP लिखना जरूरी होगा
केंद्र सरकार ने रोजमर्रा के इस्तेमाल में आने वाले वस्तुओं पर एमआरपी के गड़बड़झाला पर सख्त एक्शन लिया है। केंद्र सरकार में उपभोक्ता एवं खाद्य मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने साफ कहा है कि एमआरपी को लेकर उपभोक्ताओं को अंधकार में रखा जाता है। इसको लेकर सरकार अब गंभीर हो गई है। रामविलास पासवान ने कहा है कि ऐसी शिकायत है कि पैकेट में बिकने वाले सामानों पर प्रदर्शित होने वाली जरूरी जानकारी का सही ढंग से पालन नहीं हो रहा है
MRP को लेकर सरकार ने दिखाई सख्ती
रामविलास पासवान ने कहा है कि सभी राज्यों व लीगल मेट्रोलॉजी को निर्देश दिया जाता है कि ये सुनिश्चित करें कि प्रोडक्ट पर निर्माता देश का नाम, निर्माता/आयातक/पैकर का नाम-पता, Date of Manufacture, Expiry Date MRP (कर सहित), मात्रा/वजन, उपभोक्ता शिकायत नं. आदि उपभोक्ता के हित में अन्य जरूरी बातें बड़े अक्षरों में लिखी जाएं।
पासवान ने कहा है कि अभी अनेक सामानों पर उत्पादन की तिथि या एक्सपायरी डेट, वजन आदि छोटे अक्षरों में लिखे जाते हैं, जिसे पढ़ना कठिन होता है। उपभोक्ता मामले विभाग इस संबंध में सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करे एवं लीगल मेट्रोलॉजी के अधिकारी इस पर सतत निगरानी रखें और उल्लंघन पाए जाने पर सख्त कार्रवाई करें।