MP: भोपाल में 10 दिन के लॉकडाउन का ऐलान, 24 जुलाई से 3 अगस्त तक रहेगा जारी ,शहर में नहीं थम रहे कोरोना के केस
24 जुलाई की रात 8 बजे से बंदिशें शुरू होंगी; बकरीद और राखी भी लॉकडाउन में मनेगी; दूध-सब्जियां मिलेंगी, लेकिन किराना दुकानें बंद रहेंगी

- बुधवार को कोरोना के 196 नए केस मिले, ये एक दिन में सबसे ज्यादा मरीज मिलने का रिकॉर्ड
- राजधानी में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 4834 हुआ, 31 इलाकों में गुरुवार सुबह से 2.5 लाख की आबादी घरों में रहेगी
भोपालः कोरोना का संक्रमण प्रसार देखते हुए राज्यों में अलग-अलग लॉकडाउन का निर्धारण किया जा रहा है. पूर्वोत्तर के राज्यों ने तो इसकी घोषणा भी कर दी है. इसी कड़ी में अब मध्य प्रदेश का नाम भी जुड़ने जा रहा है. कोरोना संकट डरा रहा है. लगातार इसके मामले बढ़ रहे हैं और संक्रमितों की संख्या में वृद्धि हो रही है.
इस दौरान मेडिकल सेवा, सरकारी राशन की दुकान खुली रहेंगी. प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सरकार के इस फैसले की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि भोपाल में संक्रमण की दर को देखते हुए राज्य सरकार ने ये फैसला लिया है. भोपाल से बाहर जाना और आना प्रतिबंधित रहेगा. हालांकि प्रशासन ई-पास जारी करेगा. गृह मंत्री ने लोगों से अपील की है कि वे दो दिनों में जरूरी सामान जमा कर के घर में रख लें.
गृह मंत्री बोले- 2 दिन में जरूरी सामान का इंतजाम कर लें
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि भोपाल के सभी लोगों से प्रार्थना है कि 23 और 24 जुलाई को दो दिनों में वे जरूरी सामान का इंतजाम कर लें। सरकारी राशन की दुकानों को भी कहा गया है कि दो दिन के अंदर जुलाई का पूरा राशन सभी गरीबों के घर में पहुंच जाए। जहां पर नहीं बंटा है, वहां पर बांट दिया जाए। सरकारी दफ्तरों में सिर्फ अधिकारी और उनका स्टाफ रहेगा। बाकी कोई नहीं जाएगा।
संक्रमितों का आंकड़ा 4834 हुआ, 54 ठीक होकर लौटे
बुधवार को एक दिन में रिकॉर्ड 196 नए संक्रमित मिलने से आंकड़ा अब बढ़कर 4834 हो गया है। मंगलवार को छोड़ दिया जाए तो ये सातवां दिन है, जब राजधानी में 100 से ज्यादा केस मिले हैं। बुधवार को 54 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए। कोरोना संक्रमण से 143 मरीजों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। अब तक 3249 लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं। कुल एक्टिव केस अब बढ़कर 1430 हो गए हैं।