भारत
जानिए कौनसे राज्य में बढ़ा लॉकडाउन,धार्मिक स्थलों पर क्यों रहेगी पाबंदी

जानिए कौनसे राज्य में बढ़ा लॉकडाउन,धार्मिक स्थलों पर क्यों रहेगी पाबंदी
बिहार में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामले को देखते हुए सरकार ने एक बार फिर लॉकडाउन बढ़ा दिया है। सरकार ने सोमवार को अहम फैसला लेते हुए लॉकडाउन को 6 सितंबर तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने जानकारी देते हुए कहा कि राज्य में 6 सितंबर तक लॉकडाउन जारी रहेगा। इस दौरान धार्मिक स्थान को किसी भी तरह की छूट नहीं मिलेगी।
बताया जा रहा है कि जिस तरह की पाबंदियां अभी तक लागू थी, ठीक उसी तरह आगे भी लागू रहेंगी। धार्मिक स्थलों को बंद रखा गया है। किसी भी तरह के भीड़भाड़ वाले धार्मिक, राजनीतिक, सामाजिक या सांस्कृतिक आयोजनों पर रोक है।