अनतर्राष्ट्र्य खबरें
जानिए कौन से राज्य में स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे और मेट्रो चालू होगी?

अनलॉक-4 में दिल्ली की लाइफलाइन मेट्रो सेवा बहाल की जा सकती है। कहा जा रहा है कि इस संबंध में गृहमंत्रालय जल्द ही गाइडलाइन जारी कर सकता है। हालांकि फिलहाल स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। वहीं 1 सितंबर से दिल्ली में मेट्रो परिचालन को मंजूरी मिल सकती है।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार को मेट्रो सेवाओं को ट्रायल बेसिस पर शुरू करने का सुझाव दिया था। वहीं, दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने भी रविवार को कहा था कि केंद्र सरकार जब भी निर्देश देगी हम लोग संचालन के लिए तैयार हैं।
इससे पहले गुरुवार को डीएमआरसी प्रमुख मंगू सिंह ने राजीव चौक मेट्रो स्टेशन का मुआयना किया था।