कंगना विवाद:सीएम उद्धव ठाकरे और शरद पवार की हुई बैठक, पवार बीएमसी की कार्रवाई से हैं नाखुश
अभिनेत्री कंगना रनौत मुंबई पहुंचीं. उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच उनके खार वाले घर पहुंचाया गया. कंगना को गोपनीय तरीके से एयरपोर्ट से घर पहुंचाया गया.

महाराष्ट्र के सीएम उद्वव ठाकरे, एनसीपी प्रमुख शरद पवार और शिवसेना के सांसद संजय राउत की मुलाकात हुई. इसमें कंगना रनौत के खिलाफ जो कदम उठाए गए हैं, उस पर चर्चा की गई.
कंगना रनौत के ऑफिस में BMC द्वारा तोड़फोड़ किए जाने का फैसला अब महाराष्ट्र सरकार के लिए बड़ी समस्या बन गया है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि महाराष्ट्र सरकार में काबिज शिवसेना की सहयोगी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार और राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बीच बैठक बुलानी पड़ गई है. ये बैठक सीएम के आधिकारिक आवास पर हो रही है.
Maharashtra: NCP chief Sharad Pawar reaches Varsha Bungalow – CM's official residence in Mumbai – for a meeting with CM Uddhav Thackeray. State Minister and Shiv Sena leader Anil Parab also present. pic.twitter.com/NWf8GEGgQT
— ANI (@ANI) September 9, 2020
दरअसल बुधवार की सुबह BMC की टीम बुलडोजर लेकर कंगना रनौत के ऑफिस पहुंच गई और इस दौरान तोड़फोड़ भी की गई. BMC के इस कदम का समर्थन NCP प्रमुख शरद पवार ने भी किया. हालांकि उन्होंने इस कार्रवाई को किए जाने की टाइमिंग को लेकर जरूर चिंता जाहिर की.
पवार ने कहा कि BMC ने जो किया वो नियमों के मुताबिक था, लेकिन मौजूदा विवाद के दौरान इस कार्रवाई से लोगों में गलत संदेश गया है. शरद पवार ने कहा, “मुंबई में अवैध निर्माण कोई नई चीज नहीं है. लेकिन मौजूदा विवाद के दौरान कार्रवाई करने से सवाल उठ रहे हैं. हालांकि BMC के अपने कारण और नियम हैं और उन्होंने उसी के मुताबिक काम किया है.”