कोरोना के बाद इन क्षेत्रों में बढ़ेगी नौकरी की डिमांड
Job demand will increase in these areas after Corona

कोविड-19 के बाद जब स्थिति सामान्य होगी तब उन स्टूडेंटों के लिए चुनौतियां और बढ़ जाएगी
जो लोकडाउन से पहले अपने करियर की राह पर आगे बढ़ने के लिए कॉलेज या यूनिवर्सिटी
जाने को तैयार थे इस महामारी की बात दुनिया में बहुत कुछ बदल जाएगा केरियर और शिक्षा
के ट्रेडस मैं भी बदलाव आएगा अब ऐसे में है जब स्टूडेंट को ऐसे केरियर चुनने होंगे तो फ्यूचर
प्रूफ हो पिछले कुछ महीनों में कई कंपनियां बंद हुई कुछ कंगाल हो गए तो कुछ नहीं खर्चे कम
करने के लिए कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया नतीजा यह हुआ कि बहुत से लोग
बेरोजगार हैं ऐसे में स्टूडेंट्स को आने वाले समय के लिए खुद को तैयार रखना चाहिए जो
भविष्य में में रह सकते है |
रिसर्च :-
जब से कोविड-19 दुनिया में आया है तब से रिसर्च का महत्व काफी बढ़ गया है भले ही वह
डॉक्टर्स हो वैज्ञानिक हो फार्मेसिस्टस अर्थशास्त्री हो या पॉलिसी प्रोफेशनल हो सभी को रिसर्च
की जरूरत पड़ रही है| इस स्थिति को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि कोविड-19 के बाद
दुनिया में रिसर्च पर आधारित कैरियर महत्वपूर्ण भूमिका में रहेंगे |
जर्नलिज्म :
अगर न्यूज एंकर्स पत्रकार, मास मीडिया प्रोफेशनल पत्रिका अखबार आदि नहीं होते तो
कोविड-19 से जुड़ी जानकारी आम जनता तक पहुंचना करीब-करीब नामुमकिन होता मौजूदा
समय में इस क्षेत्र से जुड़े प्रोफेशनल अपना जीवन दाव पर लगाकर लोगों तक जानकारी पहुंचा
रहे हैं कोविड-19 के बाद भी इसके ट्रेन में रहने की पूरी उम्मीद है |
डिजिटल पेमेंट :
कोविड-19 की वजह से हुई लोकडाउन में लोगों ने अपनी रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने
के लिए ऑनलाइन वेबसाइट का इस्तेमाल किया इससे पिछले कुछ महीनों में डिजिटल पेमेंट में
जबरदस्त उछाल देखने को मिला |
सरकार भी लोगों को पेमेंट के लिए डिजिटल माध्यम इस्तेमाल करने को प्रोत्साहित कर रही है
भविष्य में मोबाइल पेमेंट टेक्नोलॉजी दोनों में केरियर की संभावनाएं बढ़ सकती है|
एजुकेशन टेक्नोलॉजी :
लोकडाउन मैं सभी शिक्षण संस्थान भी बंद हो गए लेकिन ऑनलाइन प्लेटफॉर्म और वर्चुअल
क्लासरूम के जरिए स्टूडेंट्स की पढ़ाई जारी है शिक्षा के क्षेत्र में इन माध्यमों का महत्व भी बढ़
गया बहुत से लोगों को शिक्षा का यह तरीका पसंद भी आया और कारगल भी लगा कोविड-19
के बाद इस क्षेत्र में भी केरियर की डिमांड रहने की उम्मीद है |
हेल्थ केयर :
कोविड-19 के दौर में डॉक्टर नर्सेज फार्मर्सिस्टस और मेडिसिन क्षेत्र से संबंधित सभी
प्रोफेशनल ने केवल मरीजों की देख रेख मैं दिन-रात एक कर दिए बल्कि कई ने अपनी जिंदगी
की कुर्बानी तक दे दी मेडिसिन से संबंधित इंडस्ट्रीजजैसी मेडिकल इक्विपमेंट्स और मशीनरी
में भी बढ़ोतरी हुई ऐसे में आने वाले समय में इन सभी क्षेत्रों में भी केरियर की संभावना बढ़ेगी |