यदि आपके पास जनधन अकाउंट है तो आप निकलवा सकते हैं ₹5000 की राशि देखें पूरी न्यूज़
सरकार दे रही जनधन अकाउंट से ₹5000 अधिविकर्ष की सुविधा

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री जन धन अकाउंट (PMJDY) मोदी सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजनाओं में एक है. वित्तीय समावेशन (Financial Inclusion) के अतिरिक्त भी केंद्र सरकार की इस योजना के कई लाभ हैं. लेकिन, ज्यादातर अकाउंट होल्डर्स को शायद ही पता हो कि उनके प्रधानमंत्री जन धन आकउंट पर 5000 रुपये की ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी (Overdraft Facility on PMJDY) मिलती है. इसके लिए शर्त ये कि PMJDY अकाउंट आधार कार्ड से भी लिंक होना चाहिए.
जानकारों का कहना है कि अगर किसी प्रधानमंत्री जन धन अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक नहीं किया गया है, तो उस अकाउंट पर ओवरड्राफ्ट सुविधा का लाभ नहीं मिल सकेगा. ओवरड्राफ्ट सुविधा के तहत अकाउंट होल्डर को बैंक अकाउंट से तब भी पैसा निकाल सकता है, जब उसके अकाउंट में कोई पैसा नहीं हो.
इसके लिए आपको पहले जिस शाखा में आपका खाता है उस शाखा में जाकर बैंक मैनेजर से इसके लिए अपने खाते में अधिविकर्ष की सुविधा को ऑन करवाना होगा l