BREAKING NEWS
2021 की शुरुआत में भारत के पास होगी कोरोना वायरस की वैक्सीन

भारत के पास 2021 की शुरुआत में होगी कोरोना वायरस की वैक्सीन
भारत के पास निश्चित रूप से साल 2021 की पहली तिमाही के भीतर वैक्सीन होगा पुणे स्थित दुनिया का सबसे बड़ा vaccine निर्माता सिरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया अपनी पहली वैक्सीन वितरण करने की स्थिति में होगा
यह जानकारी शीर्ष वॉल स्ट्रीट रिसर्च ऑफ रिसर्च और ब्रोकरेज फर्म बर्नस्टीन रिसर्च की गुरुवार की रिपोर्ट से मिली है आईएएनएस द्वारा समीक्षा की गई कि बर्नस्टीन की रिपोर्ट का कहना है वैश्विक रूप से चार उम्मीदवारों ऐसे हैं जो वर्तमान साल 2020 के अंत या 2021 की शुरूआत तक वैक्सीन के अप्रूवल के करीब है साझेदारी केे माध्यम माध्यम से भारत के पास दो है पहला एजेंड ऑक्सफर्ड का वायरल वेक्टर वैक्सीन और Nova wax का प्रोटीन सब यूनिट वैक्सीन के साथ एजेंट ऑक्सफर्ड वैक्सीन.