शिक्षा
10 दिन के भीतर भाजपा सरकार में निकली दूसरी भर्ती हुई रद्द – देखे पूरी खबर
पुलिस दूरसंचार में 233 पदों पर भर्ती 4 साल बाद निरस्त

10 दिन के भीतर भाजपा सरकार में निकली दूसरे भर्ती रद्द
पुलिस दूरसंचार में 233 पदों पर भर्ती 4 साल बाद निरस्त
गहलोत सरकार ने 10 दिन के भीतर पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के कार्यकाल में घोषित दूसरी भर्ती निरस्त कर दी पुलिस
मुख्यालय की ओर से 4 साल पहले दूरसंचार विभाग में 233 पदों के लिए निकाली गई भर्ती को गुरुवार को रद्द कर दिया गया है
इसके लिए करीब 10000 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था और फीस के तौर पर इन से एक करोड रुपए की फीस वसूली गई थी
इसे लौटाने की तैयारी है ।
भाजपा सरकार ने 3 नवंबर 2016 को पुलिस दूरसंचार में इंस्पेक्टर दूरसंचार सब इंस्पेक्टर प्रवर्तन सब इंस्पेक्टर तकनीकी ,
एएसआई तकनीकी तकनिकी एएसआई साइफर एस आई फिटर के 233 पदों पर निकाली थी भर्ती।
इस भर्ती को को मन का डर से कराने की मांग को लेकर कुछ अभ्यर्थी कोर्ट चले गए थे अब सरकार ने भर्तियों को कम अंक
आने से कराने का निर्णय लेते हुए 28 जुलाई को इसे निरस्त करने की मंजूरी दे दी |
पुलिस मुख्यालय ने आगे सब जारी किए हैं इससे पहले 13 नवंबर को भी 1736 पदों पर के लिए होने वाली फार्मासिस्ट भर्ती
परीक्षा निरस्त कर दी गई थी
अब सरकार 1 करोड अभ्यर्थियों को फीस के लिए एक करोड रुपए लौटाएगी सरकार |