अगर आपके Facebook अकाउंट को करना है सिक्योर तो आजमाएं यह तरीका…
Facebook अकाउंट को करे सिक्योर

Facebook अकाउंट को करे सिक्योर
-
हाल ही में फेसबुक के 50 मिलियन अकाउंट हैक हो गए थे.
-
कई बार आपको यह डर भी सताता होगा कि कहीं आपका अकाउंट हैक ना हो जाए।
-
आप इस फीचर को एक्टिवेट कर हैकर्स से अपने अकाउंट को प्रोटेक्ट रख सकते हैं.
Facebook तो आप सभी इस्तेमाल करते ही होंगे और कई बार आपको यह डर भी सताता होगा कि कहीं आपका अकाउंट हैक ना हो जाए। आज हम आपको फेसबुक अकाउंट को सिक्योर करने का तरीका बताने जा रहे हैं।
Facebook तो आप सभी इस्तेमाल करते ही होंगे और कई बार आपको यह डर भी सताता होगा कि कहीं आपका अकाउंट हैक ना हो जाए। हाल ही में फेसबुक के 50 मिलियन अकाउंट हैक हो गए थे, ऐसे में जरूरी है कि अकाउंट को सिक्योर बनाया जाए। टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन को एक्टिवेट कर आप Facebook अकाउंट की सिक्योरिटी को बढ़ा सकते हैं। आज हम अपने पाठकों को बताएंगे कि कैसे आप इस फीचर को एक्टिवेट कर हैकर्स से अपने अकाउंट को प्रोटेक्ट रख सकते हैं।
ऐसे एक्टिवेट करें Two-Factor Authentication
1) सबसे पहले फेसबुक अकाउंट को लॉग-इन करें।
2) दाहिनी तरफ ऊपर की और दिख रहे ट्रायंगल पर क्लिक करें और सेटिंग्स में जाएं।
3) सेटिंग्स में जाने के बाद आपको बायीं तरफ सिक्योरिटी और लॉग-इन का विकल्प नजर आएगा।
4) सिक्योरिटी और लॉग-इन पर क्लिक करने के बाद नीचे की तरफ आपको चेंज पासवर्ड और लॉग-इन ऑप्शन मिलेंगे। इन ऑप्शन के ठीक नीचे है ‘Two-factor authentication’।
Two-factor authentication’।

5) टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन पर क्लिक करें।

6) इसके बाद Get Started पर क्लिक करना है।

7) अब आपके सामने दो विकल्प होंगे- टेक्स्ट मैसेज और ऑथेंटिकेशन ऐप।
पहला तरीका Text Message
1) अगर आप टेक्स्ट मैसेज विकल्प का चयन करते हैं तो आपको फोन नंबर दर्ज करना होगा। ध्यान रहे कि वेरिफिकेशन के लिए आपके इसी नबंर पर कोड भेजा जाएगा।

2) नबंर दर्ज करने के बाद आपके फोन पर एक कोड प्राप्त होगा।
3) कोड डालते ही टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन एक्टिवेट हो जाएगा।
दूसरा तरीका Authentication App
1) यदि आप अपना मोबाइल नबंर दर्ज नहीं करना चाहते तो आप इस विकल्प का चयन कर सकते हैं। इसके लिए आपको स्क्रीन पर दिखाई दे रहे Google Authenticator ऐप को डाउनलोड करना होगा।
2) ऐप को डाउनलोड करने के बाद स्क्रीन पर दिखाई दे रहे क्यूआर कोड को ऑथेंटिकेशन ऐप की मदद से स्कैन करें।
3) इसके बाद ऐप में दिखाई दे रहे कोड को कंप्यूटर पर दर्ज करें।
4) कोड डालने के बाद आप देखेंगे कि टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन ऑन हो जाएगा।