
आधार कार्ड क्या है ?
आधार कार्ड भारत सरकार दारा भारत के नागरिकों को जारी किया जाने वाला पहचान पत्र है | भारतीय नागरिक को सरकारी योजनाओ का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड जरुरी है | आधार कार्ड पते और पहचान पत्र का प्रमाण है | आधार 12 डिजिट का एक एक नंबर जारी किया जाता है | जिसको भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण UIDAI (यूआईडीएआई) द्वारा जारी किया जाता है |
आधार कार्ड कहा बनवाएं ?
अगर आप आप आधार कार्ड कार्ड बनवाना चाहते है तो अपने नजदीकी किसी भी आधार केंद्र (Aadhar Center) या बैंक / पोस्ट ऑफिस में जाकर आधार के लिए एनरोल करा के एनरोलमेंट आईडी, वर्चुअल आईडी या यूआईडीएआई (UIDAI) द्वारा दिए गए आधार नंबर प्रयोग करके आधार डाउनलोड कर सकते हो |
आधार नंबर से आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे ?
अगर आप आधार कार्ड डाउनलोड और प्रिंट करना चाहते हो तो निचे बताई गई प्रकिया देखे और आधार कार्ड डाउनलोड और प्रिंट करे-
स्टेप 1 :- सर्व प्रथम आप को यूआईडीएआई की अधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाए |
स्टेप 2 :- वेबसाइट Open होने के बाद आप को ‘Download Aadhar’ के विकल्प को चुनें या https://eaadhaar.uidai.gov.in/ इस लिंक पर क्लिक करे |

स्टेप 3 :- ‘I Have’ सेक्शन से आधार विकल्प को चुने |
स्टेप 4 :- 12 डिजिटल का आधार नंबर डालें, अगर आप आधार नंबर को दिखाना नहीं चाहते है तो ‘Masked Aadhaar’ को चुनें |
स्टेप 5: कैप्चा कोड डालें और रजिस्टर मोबाइल नम्बर पर ओटिपी पाने के लिए ‘Send OTP’ पर क्लिक करें
स्टेप 6: OTP डालें
स्टेप 7: ई-आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए ‘Verify And Download’ पर क्लिक करें
स्टेप 8 :- ‘Verify And Download’ पर क्लिक करते आप का आधार कार्ड डाउनलोड हो जाएगा- फिर आप अपने आधार प्रिंट कर सकते हो |