BREAKING NEWS
हाई कोर्ट जोधपुर व जयपुर पीठ में 31 से जीतसी ऐप के जरिए वर्चुअली सुनवाई
Hearing in the High Court Jodhpur and Jaipur bench from 31 through virtual app

हाई कोर्ट जोधपुर व जयपुर पीठ में 31 से जीतसी ऐप के जरिए वर्चुअली सुनवाई
राजस्थान हाई कोर्ट की जोधपुर मुख्य पीठ हुए जयपुर पीठ में 31 अगस्त से किसको ऐप की जगह जितसी ऐप के जरिए वर्चुअल सुनवाई होगी ।
हालांकि यह व्यवस्था फिजिकल सुनवाई के साथ लागू होगी ।
गत 4 अगस्त से किसको ऐप उपयोग में लाया जा रहा था ।
अब उसकी जगह 31 अगस्त से “जितसी” ऐप के जरिए वकील व मुवकिल अपने मामले की बहस कर सकेंगे ।