अनतर्राष्ट्र्य खबरें
Trending
सरकारी कॉलेज मे प्रवेश लेने के ऑनलाइन फॉर्म हुये प्रारम्भ देखे पूरी जानकारी
सरकारी कॉलेज मे प्रवेश लेने के ऑनलाइन फॉर्म हुये प्रारम्भ देखे पूरी जानकारी

कॉलेजों में प्रवेश का कार्यक्रम जारी ऑनलाइन होंगे दाखिले
Admission to colleges programs will be released online 2020
कॉलेजों में प्रवेश 2021
राज्य के सरकारी कॉलेजों में प्रवेश के लिए कॉलेज शिक्षा निदेशालय ने कार्यक्रम जारी कर दिया है स्नातक प्रथम वर्ष के लिए दाखिले ऑनलाइन होंगे इसके
लिए आवेदन करने की प्रक्रिया 28 जुलाई से शुरू होगी एक बार आवेदन प्रक्रिया पूरी होने पर खाली सीटों पर फिर से श्रेणी वार ऑनलाइन आवेदन लिए
जाएंगे नए साल की ओर से जारी कार्यक्रम के मुताबिक कॉलेजों में 30 अगस्त से ऑनलाइन शिक्षण कार्य शुरू हो जाएंगे कॉलेज शिक्षा निदेशालय से मिली जानकारी के मुताबिक अभ्यार्थी 22 अगस्त तक ईमित्र से शुल्क जमा करवा सकेंगे राज्य में 292 राजकीय कॉलेजों में प्रवेश की प्रक्रिया ऑनलाइन
की गई है कॉलेज शिक्षा निदेशक संदेश नायक की ओर से जारी आदेश के मुताबिक कॉलेजों में 25 अगस्त को प्रवेश की पहली सूची जारी कर दी जाएगी 29 अगस्त से ऑनलाइन शिक्षण कार्य शुरू हो जाएगा खाली रही सीटों पर श्रेणीवार 26 अगस्त से फिर से ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया होगी जिसके तहत 1 सितंबर तक आवेदन किए जा सकेंगे
खास बात यह है कि कोरोना संकट को देखते हुए प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्रों की जांच स्थिति सामान्य होने पर ही की जाएगी साथ ही इस बार कॉलेजों में परसेंटाइल के स्थान पर 12वीं के प्रतिशत अंकों के आधार पर वरीयता से प्रवेश दिए जाएंगे
dceapp.rajasthan.gov.in
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के लिए आवश्यक दस्तावेज़ |
-
आधार कार्ड
-
दसवीं कि अंकतालिका
-
12वीं के रोल नंबर
-
जाति प्रमाण पत्र (ओबीसी वालों का 03 साल से पुराना नहीं होना चाहिए)
-
NSS / NCC सर्टिफिकेट (यदि हो तो)
-
विकलांग सर्टिफिकेट (यदि हो तो)
-
बैंक डायरी
-
फोटो तथा हस्ताक्षर
Admission to colleges programs will be released online 2020
ऑनलाइन प्रवेश आवेदन कार्यक्रम – स्नातक पार्ट – प्रथमविवरण वार व तिथि |
|||||
1 ऑनलाइन आवेदन पत्र भरना-प्रारंभ होने की तिथि |
मंगलवार -28 जुलाई 2020 |
||||
2 आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि |
मंगलवार -11 अगस्त 2020 |
||||
3 महाविद्यालय द्वारा आवेदन पत्रों के ऑनलाइन सत्यापन की अंतिम तिथि |
शुक्रवार – 14 अगस्त 2020 |
||||
4 (अ) अन्तरिम वरीयता सूची व प्रतीक्षा सूची का प्रकाशन
(ब) अभ्यर्थियों द्वारा ई-मित्र पर शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि |
सोमवार- 17 अगस्त 2020शनिवार -22 अगस्त 2020 |
||||
5 प्रवेशित विद्यार्थियों की प्रथम सूची का प्रकाशन |
मंगलवार – 25 अगस्त 2020 |
||||
6 प्रवेश विद्यार्थियों का वर्ग निर्धारण एवं विषय आवंटन |
गुरुवार -27 अगस्त 2020 |
||||
7 महाविद्यालय में ऑनलाइन स्नातक पार्ट प्रथम शिक्षण कार्य प्रारंभ |
शनिवार – 29 अगस्त 2020 |
ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए क्लिक करे |
Apply Now |