(GNM) संशोधित काउंसलिंग विज्ञप्ति जारी हुई देखे पूरी खबर
(GNM) revised counseling release

राजस्थान सरकार निदेशालय चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवाएं
राजस्थान सरकार निदेशालय चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवाएं(GNM) संशोधित काउंसलिंग विज्ञप्ति जारी
जीएनएम परीक्षण सत्र 2020-21 में प्रवेश हेतु राजकीय परीक्षण केंद्र की प्रथम ऑनलाइन संशोधित विज्ञप्ति राज्य सरकार के निर्देशानुसार जीएनएम परीक्षा सत्र 2020-21 की राजकीय नर्सिंग स्कूलों में प्रवेश हेतु प्रथम ऑनलाइन काउंसलिंग जो दिनांक 11/11/ 2020 से 13/11/2020 को होने जा रही थी।
अप्रिय कारणों से स्थगित की जाती है विभिन्न श्रेणियों के अभ्यर्थी अपने प्रवेश हेतु विभागीय वेबसाइट www.rajswasthya.nic.in पर उपलब्ध राजकीय परीक्षण केंद्र में प्रवेश हेतु 180 अग्रिम फीस पेटे जमा ई मित्र/ सीएससी नेटवर्क वेबसाइट पर उपलब्ध बैंक ऑफ बड़ौदा के चालान के माध्यम से जमा करवाना अनिवार्य है।
उक्त शुल्क पेमेंट गेटवे के माध्यम से भी जमा कराया जा सकता है दिनांक 11/11/2020 से 17/11/2020 तक योग्य अभ्यर्थी अपना विकल्प पत्र विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध राजकीय परीक्षण केंद्र की सूची अनुसार अधिक से अधिक परीक्षण केंद्र को वरीयता देखकर परीक्षण केंद्रों का आवंटन 19/11/2020 से 20/11/2020 को राज्य स्तरीय मेरिट के वह अभ्यर्थी द्वारा दिए गए विकल्प के आधार पर परीक्षण केंद्र पर सीट रिक्त होने की स्थिति में किया जावेगा Dipr/c/8955/2020
निदेशक (अराजपत्रित)
(चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं)