BREAKING NEWSशिक्षा
जाने क्या है एक देश एक परीक्षा – अब सभी सरकारी भर्तियों के लिए देनी होगी एक परीक्षा
Know what is one country one exam - now all government recruiters have to give an exam

*एक देश – एक परीक्षा*
*राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी के गठन को मंजूरी*
हर साल सरकारी नौकरी की परीक्षाएं देने वाले 3 करोड़ छात्राओं को बड़ी राहत
हर साल होती है सवा लाख भर्तियां,
केंद्रीय नौकरियों के लिए 20 से ज्यादा एजेंसी टेस्ट करवाती हैं
सरकारी नौकरियों की भर्ती प्रक्रिया में केंद्र सरकार ने अहम सुधार किया है! केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी (NRA) के गठन को मंजूरी दी |
यह एजेंसी ग्रुप बी और ग्रुप सी के गैर तकनीकी पदों के लिए उम्मीदवारों की स्क्रीनिंग के लिए सांझा पात्रता परीक्षा (CET ) करवाएगी |
इस एक परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों को कई पदों के लिए प्रतिस्पर्धा का मौका मिल सकेगा! प्रारंभिक परीक्षा में क्वालीफाई करने वाले
वैकेंसी के अनुसार अगली परीक्षा में बैठ सकेंगे |
इस फैसले से हर साल सरकारी नौकरियों की परीक्षा में बैठने वाले 3 करोड़ युवाओं को बड़ी राहत मिलेगी |
इन्हें अलग-अलग आवेदन की फीस नहीं देनी पड़ेगी, और ना ही परीक्षा देने दूर जाना पड़ेगा |
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि देश भर में एक हजार से ज्यादा केंद्र बनाए जाएंगे |
हर जिले में कम से कम एक केंद्र होगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी करोड़ों युवाओं के लिए वरदान साबित होगी |
यह एजेंसी सांझा पात्रता परीक्षा के जरिए अलग-अलग परीक्षाएं खत्म करके समय और संसाधन बचाएगी |
इससे पारदर्शिता बढ़ेगी! सरकार ने NRA के लिए 1517.57 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं |
सीईटी का स्कोर 3 साल तक मान्य होगा,उम्मीदवार स्कोर बढ़ाने के लिए बार-बार परीक्षा दे सकेंगे |
राष्ट्रीय एजेंसी कौन-कौन सी परीक्षाएं कराएगी ?
SSC, सभी रेलवे भर्ती बोर्ड और इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग सर्विस परसौनल (आईबीपीएस) द्वारा गैर तकनीकी पदों के लिए ली जाने वाली
सभी परीक्षाएं अब यही एजेंसी कराएगी |
भविष्य मैं लगभग सभी एजेंसियां इससे जुड़ जाएगी |
क्या एनआरए द्वारा संचालित सीईटी क्वालीफाई करते ही नौकरी पक्की हो जाएगी ?
अभी ऐसा नहीं होगा, लेकिन भविष्य मैं ऐसा संभव है सीईटी अभी सिर्फ.टीयर-1परीक्षा है यानी यह सिर्फ स्क्रीनिंग/ शॉटलिस्ट के लिए है
सीईटी में शामिल कोई भी परीक्षार्थी वैकेंसी के अनुसार अगली उच्च स्तरीय परीक्षा के लिए सभी एजेंसियों के पास आवेदन कर सकेंगे!
सीईटी स्कोर के आधार पर यह एजेंसी अलग अलग से टीयर-2 और टियर-3 की स्पेशलाइज्ड परीक्षा आयोजित करेगी हालांकि कुछ
सरकारी विभागों ने भर्ती के लिए दूसरे चरण की परीक्षा समाप्त करने और सीईटी इसको के आधार पर उम्मीदवारों को फिजिकल और
मेडिकल परीक्षण कर नियुक्ति देने का संकेत दिया है !
**12वीं पास या ग्रेजुएट के लिए भर्ती परीक्षा अलग होती है ऐसे में CET में क्या व्यवस्था होगी ?*
पढ़ाई के स्तर के आधार पर NRA भी तीन स्तर पर CET संचालित करेगा! गैर तकनीकी पदों के लिए ग्रेजुएट हायर सेकेंडरी और मैट्रिक
पास उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग परीक्षाएं होंगी! लेकिन पाठ्यक्रम एक ही होगा! अब हर परीक्षा के लिए अलग-अलग पाठ्यक्रम नहीं
होंगे!
**सीईटी का स्कोर कितने साल तक मान्य रहेगा इस परीक्षा को कितनी बार दे सकेंगे?*
स्कोर रिजल्ट घोषित होने की तारीख से 3 साल तक वैध होगा उम्मीदवार इसको बढ़ाने के लिए बार-बार परीक्षा दे सकेंगे! सीईटी में ऊपरी
आयु सीमा मौजूदा नियमों के अनुसार रहेगी! मौजूदा नीति के अनुसार ही एससी, ओबीसी, एसटी और अन्य श्रेणियों के लिए उम्मीदवारों को
आयु सीमा में छूट दी जाएगी!
*सीईटी के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया क्या होगी परीक्षा केंद्र कैसे तय किए जाएंगे?*
उम्मीदवारों को पोर्टल के जरिए रजिस्ट्रेशन करवाना होगा! इसी दौरान परीक्षा केंद्र के लिए अपनी पसंद भी बतानी होगी! उपलब्धता के
आधार पर उन्हें परीक्षा केंद्र आवंटित किए जाएंगे !सरकार ने देशभर में 1000 परीक्षा केंद्र बनाने का लक्ष्य रखा है!
*नई व्यवस्था का फायदा क्या होगा?*
उम्मीदवारों का नौकरी के लिए परीक्षा में भाग लेने और तैयारी में लगने वाले महत्वपूर्ण समय, धन और कठिनाई काफी हद तक कम होगी।
सीईटी से भर्ती का साइकिल भी कम होगा। प्रत्येक जिले में परीक्षा केंद्र होने से दूर-दराज के क्षेत्रों में रहने वाले उम्मीदवारों तक पहुंच मैं
आसानी हो जाएगी। परीक्षा शुल्क के अतिरिक्त उम्मीदवारों को यात्रा रहने ठहरने आदि पर अतिरिक्त खर्च करना पड़ता है। सीईटी जैसी
एकल परीक्षा से काफी हद तक उम्मीदवारों पर वित्तीय बोझ कम होगा।