अनतर्राष्ट्र्य खबरें
India-China सीमा विवाद पर डोवल की नजर! चीन परेशान, 24 घंटे में 5 बयान

नई दिल्ली: भारत और चीन की सेना के बीच हुई झड़प के बाद से बैठकों का दौर जारी है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हाई लेवल बैठक की है. चीन के साथ बने ताजा हालात की समीक्षा की. विदेश मंत्री एस जयशंकर, NSA अजित डोवल और सेनाध्यक्ष मौजूद रहे, तो वहीं चीन ने कहा बातचीत से सीमा विवाद सुलझाया जा सकता है.
राजनाथ सिंह ने की चीन से तनाव पर समीक्षा
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हाईलेवल मीटिंग की और पैंगोंग में झड़प के बाद के हालात की समीक्षा की. भारत-चीन तनाव की NSA अजित डोवल ने भी LAC के हालात की समीक्षा की. अजित डोवल ने खुफिया एजेंसियों के अधिकारियों के साथ बैठक की. चीन के साथ कमांडर स्तर की बातचीत पर डोवल की नजर बनी हुई है.