CSEET 2020 : ICSI ने बढ़ाई रजिस्ट्रेशन की डेट, अब इस दिन तक कर सकेंगे आवेदन
कंपनी सेक्रेटरी एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट (CSEET) के लिए अब अगले महीने तक आवेदन किया जा सकेगा.

इंस्टीट्यूट आफ कंपनी सेक्रेटरीज आफ इंडिया (The Institute of Company Secretaries of India) यानी आईसीएसआई (ICSI) ने कंपनी सेक्रेटरी एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट (Company Secretary Executive Entrance Test) के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ा दी है.
ताजा जानकारी के अनुसार अब इस टेस्ट (CSEET) में हिस्सा लेने के इच्छुक उम्मीदवार 27 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं. कंपनी एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ने को लेकर नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है. इसके अनुसार, ICSI CSEET 2020 के लिए अब सोमवार, 27 जुलाई तक आवेदन किया जा सकेगा.
29 अगस्त को होगा एग्जाम
इतना ही नहीं, नोटिफिकेशन में एक बार फिर कंपनी सेक्रेटरी एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट (Company Secretary Executive Entrance Test) के आयोजन की तारीख भी बताई गई है.
इसमें कहा गया है कि कंपनी सेक्रेटरी एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट यानी सीएसईईटी (CSEET) का आयोजन 29 अगस्त 2020 को किया जाना है. रजिस्ट्रेशन के लिए निम्नतम योग्यता सीनियर सेकेंडरी (10+2) पास होना या इसके समानांतर या अन्य कोई हायर क्वालिफिकेशन का होना है.
ऐसे करें रजिस्टर
1. ICSI की वेबसाइट icsi.edu पर जाएं.
2. आनलाइन सर्विस पर क्लिक करें ओर फिर रजिस्टर फॉर CSEET पर जाएं.
3. जरूरी जगहों पर टिक करें और प्रोसीड टू CSEET रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें.
4. अपनी डीटेल भरें.
5. फीस डीटेल भरें.
6. जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.
7. प्रीव्यू एप्लीकेशन के जरिये आवेदन जांच लें.
8. कंफर्म एप्लीकेशन बटन को दबा दें.
9. पेमेंट मोड सिलेक्ट कर नेक्स्ट बटन दबाएं.
10. ट्रांजेक्शन आईडी जनरेट हो जाएगी. इसे भविष्य के लिए नोट कर लें.
11. पेमेंट सक्सेसफुल होते ही आप टेस्ट के लिए खुद को रजिस्टर करा लेंगे.