
गलत फोटो अपलोड करने पर दर्ज होगा अपराधिक मामला
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जारी किया नोटिस
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी में 6 प्रमुख राष्ट्रीय प्रतियोगी परीक्षाओं मैं अनुचित साधनों के प्रयोग को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए हैं|
एजेंसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर हाल ही में एक विशेष नोटिफिकेशन में यह स्पष्ट किया है कि यदि विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन में किसी अन्य व्यक्ति का फोटोग्राफी अपलोड करता है तो न सिर्फ परीक्षार्थी को परीक्षा के लिए अयोग्य घोषित किया जाएगा, अपितु परीक्षार्थी के विरुद्ध आपराधिक मामला दर्ज कर कार्यवाही भी की जाएगी |
फिल्में प्रमुख प्रवेश परीक्षा इंडियन काउंसिल ऑफ़ एग्रीकल्चर रिसर्च जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी, यूजीसी नेट, जॉइंट सीएसआईआर, यूजीसी नेट जून, इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी, ऑल इंडिया आयुष पोस्ट ग्रेजुएशन एंटरेस टेस्ट शामिल है ।
नोटिस की अनुसार उपरोक्त प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि सुधार की प्रक्रिया 15 जुलाई शाम 5:00 बजे तक जारी रहेगी ।
जबकि त्रुटि सुधार के लिए आवश्यक फीस 15 जुलाई रात 11:50 तक जमा की जा सकती है ।
परीक्षा केंद्र परिवर्तन करने की सुविधा
कोविड-19 के कारण उत्पन्न आपात स्थितियों के चलते आवागमन में हो रही असुविधाओं को देखते हुए एजेंसी ने परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र परिवर्तन करने की सुविधा भी प्रदान की है ।
एक्सपर्ट में बताया कि जारी किए गए नोटिफिकेशन में परीक्षार्थियों को फोटोग्राफी और सिग्नेचर अपलोडिंग निर्धारित मानकों के अनुसार अपलोड करने की सलाह दी है, क्योंकि फोटोग्राफी यदि निर्धारित मानकों के अनुसार अपलोड नहीं किया गया तो फॉर्म रिजेक्ट होने का खतरा होगा ।
परीक्षार्थियों को फोटोग्राफी अटेस्टे कराने की आवश्यकता नहीं है किंतु फोटोग्राफी 1 सितंबर 2019 के बाद का होना आवश्यक है ।
फोटोग्राफी पर परीक्षार्थी का नाम, फोटो खिंचवाने की तारीख का स्पष्ट रूप से अंकित होना भी आवश्यक है।