कोरोना की पहली आयुर्वेदिक दवा “कोरोनिल” आज लॉन्च करेंगे बाबा रामदेव, पतंजलि ने तैयार की दवा
बाबा रामदेव का पतंजलि संसस्थान मंगलवार को कोरोना की एक आर्युवेदिक दवा लॉन्च करने का जा रहा है। लॉन्च के मौके पर आचार्य बालकृष्ण भी मौजूद रहेंगे

- पतंजलि योगपीठ का दावा- हमने बना ली है कोरोना की आयुर्वेदिक दवा, मंगलवार को खुलासा
- आचार्य बालकृष्ण और बाबा रामदेव दोपहर 1 बजे करेंगे साइंटिफिक डॉक्युमेंटेशन के साथ लॉन्च
- पतंजलि रिसर्च इंस्टिट्यूट और नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज ने की इस पर रिसर्च
- आज कंट्रोल्ड क्लीनिकल ट्रायल के परिणामों की घोषणा
दुनियाभर में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच कई देशों के वैज्ञानिक इसका इलाज खोजने में लगे हैं। एक ओर इसकी वैक्सीन तैयार करने में कंपनियां शोधरत है तो दूसरी ओर इसकी निश्चित और कारगर दवा बनाने को लेकर कई कंपनियां प्रयासरत है। इस बीच डेक्सामेथासोन और फैबिफ्लू ने कुछ उम्मीद दिखाई है। वहीं, पिछले दिनों बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद ने इसकी पहली आयुर्वेदिक दवा बना लेने का दावा किया था, जिसका कंपनी मंगलवार को एलान करने जा रही है। कंपनी के मुताबिक, दुनियाभर में महामारी फैलने के बाद से उसके वैज्ञानिक इस दवा को तैयार करने में लगे हुए थे। दावा है कि क्लिनिकल ट्रायल के दौरान विशेष फॉर्मूले से निर्मित इस आयुर्वेदिक दवा से 80 फीसदी कोरोना के मरीज ठीक हुए हैं।
कोरोना की आयुर्वेदिक दवा कोरोनिल को आज मंगलवार दोपहर 1 बजे हरिद्वार के पतंजलि योगपीठ में आचार्य बालकृष्ण लॉन्च करेंगे. इस अवसर पर बाबा रामदेव भी मौजूद रहेंगे.
पतंजलि आयुर्वेदिक मेडिसिन्स की ओर से मंगलवार को COVID-19 रोगियों पर रैंडमाइज्ड प्लेसबो नियंत्रित क्लिनिकल ट्रायल के परिणाम का खुलासा करेगा। कंपनी ने 11 जून को ही दवा तैयार कर लेने का दावा किया था, जबकि दवा कैसे तैयार की गई है और किस तरह काम करेगी, इस बारे में स्पष्ट नहीं किया था। आचार्य बालकृष्ण ने बाद में इस बारे में जानकारी देने की बात कही थी।
मालूम हो कि कोरोना की आयुर्वेदिक दवा बनाने के लिए यह शोध पतंजलि रिसर्च इंस्टीट्यूट (PRI) और हरिद्वार एंड नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (NIMS), जयपुर द्वारा संयुक्त रूप से किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, दवा का निर्माण दिव्य फार्मेसी, हरिद्वार और पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड, हरिद्वार के द्वारा किया जा रहा है।