अनतर्राष्ट्र्य खबरें
चीन पर मोदी के बयान पर विवाद , पीएमओ ने दी सफाई- सीमा में चीन की कोई मौजूदगी नहीं
प्रधानमंत्री की बात को गलत तरीके से पेशकर बेवजह विवाद खड़ा कर रहे, उन्होंने 15 जून की झड़प की बात की थी

- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को सर्वदलीय बैठक में कहा था- हमारी सीमा में कोई नहीं घुसा
- विपक्ष ने पूछा- यह बात सही है तो झड़प क्यों हुई, हमारे 20 जवान शहीद क्यों हुए?
- कहा- चीन की हर हिमाकत का दिया जा रहा जवाब
- सैनिकों का मनोबल गिराने के लिए खड़ा कर रहे विवाद
नई दिल्ली :सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री के बयानों को लेकर विवाद होता देख सरकार ने सफाई दी है. सरकार की ओर से कहा गया है कि प्रधानमंत्री ने यह साफ कर दिया था कि एलएसी को बदलने के किसी भी प्रयास का भारत मजबूती से जवाब देगा.
प्रधानमंत्री ने क्या कहा था?
शुक्रवार को हुई सर्वदलीय बैठक में मोदी ने कहा था कि लद्दाख में हमारी सीमा में ना तो कोई घुसा है, ना ही हमारी पोस्ट किसी के कब्जे में है।
विपक्ष ने क्या कहा?
कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने पूछा- अगर प्रधानमंत्री की यह बात सच है कि भारतीय सीमा में चीन का कोई सैनिक नहीं था तो झड़प क्यों हुई, 20 जवान शहीद क्यों हो गए? दोनों देशों में बातचीत किसलिए हो रही थी?
सरकार की ओर से कहा गया है कि भारत का क्षेत्र कितना है, यह हमारे नक्शे से स्पष्ट है. सरकार इसकी रक्षा के लिए संकल्पबद्ध है.
सरकार की ओर से यह भी बताया गया कि सर्वदलीय बैठक में इस पर भी जानकारी दी गई कि पिछले 60 साल में 43000 वर्ग किलोमीटर भूभाग पर कब्जा किया गया है, जिसकी जानकारी देश को है.
हम एलएसी पर एकतरफा परिवर्तन नहीं करने देंगे. एलएसी में बदलाव की किसी भी कोशिश का भारत मजबूती से जवाब देगा. ऐसी चुनौतियों का भारतीय सेना पहले की अपेक्षा मजबूती से सामना करती है.