BREAKING NEWSशिक्षा
अटेंडेंट व अकाउंटेंट पद के लिए निकली भर्ती जाने पूरी खबर
Complete news about recruitment for the post of attendant and accountant

अटेंडेंट व अकाउंटेंट पद के लिए निकली भर्ती जाने पूरी खबर
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान पटना में रिक्त पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है यह भर्ती सीईओ मैनेजर सीनियर एग्जीक्यूटिव सीनियर अकाउंटेंट और अटेंडेड के पदों पर निकाली गई है
नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 8 रिक्तियों के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं और योग्य उम्मीदवार ऑफिसियल वेबसाइट iitp.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी है।
ऐसे करें आवेदन उम्मीदवार आईआईटी पटना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
क्लिक करने के साथ ही न्यू टैब में विस्तृत अधिसूचना और आवेदन फार्म ओपन होगा आवेदक संबंधित आवेदन पत्र प्रारूप को डाउनलोड कर सकते हैं।
डाउनलोड किए गए फॉर्म को अच्छी तरह से बड़े और जरूरी डॉक्यूमेंट अटैच करके ऑफिशियल ईमेल आईडी vishleshan-i-hub-foundation@ iitp.ac.in पर रोहिता की ईमेल कर दें।
साथ ही ईमेल आवेदन को आईडी,adean_rnd@iitp.ac.in पर भी सीसी करें।