BREAKING NEWSशिक्षा
क्लर्क एमटीएस पदों पर भर्ती जाने पूरी खबर
Clerk MTS recruitment recruitment news

क्लर्क एमटीएस पदों पर भर्ती जाने पूरी खबर
भारत सरकार के पर्यावरण एवं वन मंत्रालय ने विजयवाड़ा आंध्र प्रदेश स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में तैनाती के लिए संविदा के आधार पर भर्ती की अधिसूचना जारी की है।
मंत्रालय द्वारा 19 नवंबर 2020 को जारी संविदा भर्ती के लिए अनुसार मल्टी टास्किंग स्टाफ कलर्क एलडीसी यूडीसी लीगल असिस्टेंट और अन्य पदों पर संविदा के आधार पर भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार से आवेदन आमंत्रित की अवधि 1 वर्ष की होगी ।
जिससे उम्मीदवारों को कार्य प्रदर्शन और संगठन की आवश्यकता के अनुसार आगे बढ़ाया जा सकता है ।
उम्मीदवार मंत्रालय की वेबसाइट Moef.gov.In पर फॉर्मेट के माध्यम से 26 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं ।
पात्रता मानदंड
एमटीएस पद के लिए 10वीं और क्लर्क पदों के लिए बाहर उत्रीण है वह लीगल असिस्टेंट के लिए एल एल बी,टेक्निकल ऑफिसर और रिसर्च ऑफिसर के लिए मास्टर डिग्री और साइंटिस्ट पदों के लिए पीएचडी डिग्री में निर्धारित की गई है
रिक्तियों का विवरण
- साइंटिस्ट डी :-1
- साइंटिस्ट सी :- 2
- रिसर्च ऑफिसर आरओ/रिसर्च असिस्टेंट (आरए):- 1
- टेक्निकल ऑफीसर (टीओ) रिसर्च इन्वेस्टिगेटर
- (आरआई) पद :-1
- एलडीसी /यूडीसी पद:- 1
- मल्टी टास्किंग स्टाफ
- (एमटीएस) पद:- 1
- लीगल असिस्टेंट:-1