बुरी नजर के साथ इस गलत चीज से भी बचाता है काला धागा, जानें
इसका ज्योतिष महत्व भी है।

गलत चीज से बचाता है काला धागा
-
काले धागे को धारण करने से नजर दोष से बचाव होता है।
-
राहु केतु के अशुभ प्रभावों से भी बचाता है।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार काले रंग को शनि का प्रतीक माना गया है। इसलिए काले धागे का संबंध शनि से बताया गया है। बुरी शक्तियों या नजर लगने का कारण राहु केतु को माना गया है। काला धागा राहु केतु के अशुभ प्रभावों से भी बचाता है। शनिदेव की पूजा में उपयोग किए गए अभिमंत्रित धागे को धारण करने से नजर दोष से बचाव होता है। काला धागा धारण करने के बाद शनिदेव के मंत्र का इक्कीस बार जाप करना चाहिए।

पहनने से पहले काले धागे में नौ गांठे डालें। काला धागा धारण करते समय हो सके तो शुभ मुहूर्त का ध्यान रखें। धागे को ब्रह्म मुहूर्त या अभिजीत मुहूर्त में धारण करें। काले धागे को ज्योतिष परामर्श से दशा और गोचर के अनुसार मंत्र जप करके धारण करना चाहिेए।

कलाई में धागा बांधते समय ध्यान रखें कि धागे को 2,4,6,या 8 आठ बार घुमाकर बांधे। जिस हाथ में काला धागा बांधे उसमें किसी और रंग का धागा नहीं बांधना चाहिए।
काले धागे को शनि का प्रतीक माना जाता है। इसलिए शनिवार के दिन काला धागा धारण करना शुभ रहता है। हो सके तो शनिवार के दिन ही काला धागा धारण करें।
मान्यता है कि काले धागे को अगर नींबू के साथ दरवाजो पर बांधा जाए तो नकारात्मक शक्तियां घर के अंदर प्रवेश नहीं करती हैं। परेशानियां दूर होती है। रुके हुए काम पूरे होते हैं।