बॉलीवुड न्यूज़
Trending
अजय देवगन को ‘गलवान’ पर फिल्म बनाने से पहले इस बॉलीवुड प्रोड्यूसर से करनी होगी जंग
बताया जाता है कि दिनेश विजन ने भारत-चीन के बीच मुठभेड़ की घटना के अगले दिन ही इंपा में टाइटल रजिस्टर्ड करने का आवेदन कर दिया था.

अजय देवगन को ‘गलवान’ पर फिल्म बनाने से पहले इस बॉलीवुड प्रोड्यूसर से करनी होगी जंग
बॉलीवुड का हर निर्माता पिछले कुछ समय से भारत-चीन सीमा पर चल रहे तनाव को पर्दे पर लाकर भुनाने के चक्कर में है. इसमें छोटे और बड़े दोनों निर्माता शामिल हैं. बीते शनिवार को अजय देवगन (Ajay Devgn) ने गलवान घाटी में पिछले महीने भारत-चीन सैनिकों की मुठभेड़ पर फिल्म बनाने की घोषणा करके बॉलीवुड में बढ़त ले ली मगर अब खबर है कि एक अन्य निर्माता दिनेश विजन ने ‘गलवान वैली’ नाम से टाइटल रजिस्टर्ड करा लिया है.
इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (इंपा) ने भी इस बात की पुष्टि की है. विजन इससे पहले राजकुमार राव को लेकर स्त्री और मेड इन चाइन जैसी फिल्में बना चुके हैं. विजय के गलवान वैली नाम रजिस्टर्ड कराने बाद अजय देवगन के हाथों से यह आकर्षक टाइटल निकल गया है.
हालांकि विजन ने फिल्म बनाने की घोषणा अभी नहीं की है
परंतु इतना तय है कि उनके दिमाग में इस घटना को बड़े पर्दे पर उतारने का खयाल चल रहा है. अजय ने घोषणा की थी कि वह गलवान घाटी में भारत-चीन सैनिकों की मुठभेड़ और इसमें 20 सैनिकों के शहीद होने की घटना को पर्दे पर उतारेंगे. फिल्म को अजय देवगन फिल्म्स और सिलेक्ट मीडिया होल्डिंग्स मिलकर बनाने वाले हैं. अजय ने अभी फिल्म का टाइटल तय नहीं किया है.
बताया जाता है कि दिनेश विजन ने भारत-चीन के बीच मुठभेड़ की घटना के अगले दिन ही इंपा में टाइटल रजिस्टर्ड करने का आवेदन कर दिया था. इंपा के सूत्रों का कहना है कि इस समय उनके पास चीन और गलवान घाटी से जुड़े कई टाइटल रजिस्टर होने के लिए आ रहे हैं. इससे साफ है कि कई निर्माता भारत-चीन मुद्दे पर फिल्म बनाने की तैयारी में लगे हैं.