BREAKING NEWSशिक्षा
2021 इस सत्र में कॉलेज परीक्षा का इस प्रकार से रहेगा परीक्षा पैटर्न जानें पूरी खबर
2021 in this session, the exam pattern of the college examination will be like this, know the whole news

2021 इस सत्र में कॉलेज परीक्षा का इस प्रकार से रहेगा परीक्षा पैटर्न जानें पूरी खबर
- राज्य के विश्वविद्यालयों को सत्र 2020 21 की सालाना परीक्षा में पेपर 3 के बजाय 2 घंटे का रखना होगा।
- पेपर में आनुपातिक रूप से 60% परसेंट प्रश्न हल करने का विकल्प देना होगा ।
- उच्च शिक्षा विभाग ने कोरोना के मद्देनजर परीक्षा कार्यक्रम तय कर विश्वविद्यालय को पत्र भेजा है।
- विभाग से जुड़े 15 सरकारी विश्वविद्यालय में सत्र 2020 -21 की वार्षिक परीक्षाएं होनी है।
- बीए, बीएससी और बीकॉम तृतीय वर्ष के परीक्षाओं के नतीजे 31 जुलाई तक जारी करने होंगे।
- सेमेस्टर कोर्स की परीक्षाओं का फैसला विश्वविद्यालय स्तर पर हो सकेगा।
- प्रायोगिक परीक्षाएं 15 अप्रैल से होगी स्वयं पाठी प्लोमा कोर्स के परीक्षा एबीसी दिन से शुरू करनी होगी।
- नियमित छात्रों की परीक्षाएं 15 मई से शुरू होगी बीए,बीकॉम, बीएससी अंतिम वर्ष की वार्षिक परीक्षाएं अन्य परीक्षाओं से पहले करानी होगी।
- पीजी प्रीवियस परीक्षाएं अन्य कक्षा की परीक्षा के बाद होगी।