BREAKING NEWS
राम मंदिर में लगेगी तांबे की 10,000 पत्तियां
10,000 copper leaves will be installed in Ram temple

अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर के निर्माण का काम हाल ही में शुरू हुआ है जिसमें कि श्री राम
जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के ट्रस्ट ने गुरुवार को बताया कि निर्माण कार्य पूरा होने में लगभग 36 से 40 महीने
का समय लगेगा पत्थरों को आपस में जोड़ने के लिए तांबे की करीब 10 हजार पत्तियां इस्तेमाल में होगी
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र में भक्तों से तांबे की पत्तियां दान करने का आह्वान किया है इन पत्तियों पर
दानदाता अपने परिवार क्षेत्र या मंदिरों का नाम गुदवा सकते हैं |